अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट जगत में काफी क्यूट कपल माने जाते हैं और अकसर ही दोनों को एक साथ वक्त बिताते हुए देखा जाता है। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी अकसर चर्चा का विषय रहती हैं। एक बार फिर से विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का के साथ एक तस्वीर साझा की है जो काफी वायरल हो रही है और फैंस को काफी पसंद आ रही है।भारतीय क्रिकेट टीम आज तिरुवनंतपुरम में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेल रही है। इस मैच के लिए टीम केरल पहले ही पहुँच चुकी थी। मैच से पहले विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा साथ समुद्र के किनारे दिखाई दिए थे और दोनों ने साथ में कुछ क्वालिटी टाइम भी बिताया। विराट ने इस मौके पर एक तस्वीर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की। इस तस्वीर में विराट शर्टलेस दिखाई दे रहे थे। वहीं, अनुष्का शर्मा सफ़ेद आउटफिट में नजर आ रही हैं। दोनों ही किसी बीच के किनारे पेड़ के नीचे बैठे खाने का आनंद लेते दिख रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए विराट ने कैप्शन में दिल की इमोजी बनाई। View this post on Instagram Instagram Postविराट की यह तस्वीर फैंस को काफी ज्यादा पसंद भी आ रही है और वो इस पर प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। इस पोस्ट पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष और कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने भी कमेंट किया और विराट कोहली को टैग करते हुए पूछा कि यह बीच कहां है।इस तस्वीर को लेकर एक फैन ने लिखा कि ये दोनों काफी अच्छे लग रहे हैं। वहीं एक और फैन ने कहा कि विराट इस साल शानदार फॉर्म में हैं और वो इस साल 8 से 9 शतक भी बना सकते हैं। हालांकि कुछ फैंस इस पोस्ट पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं और उनका कहना है कि विराट को शर्ट पहन लेनी चाहिए।