लॉकडाउन के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास संदेश साझा किया है। उन्होंने इस लॉकडाउन के बीच हो रही घरेलू हिंसा पर अपनी आवाज उठाई है। उन्होंने एक वीडियो शेयर की है जिसमें खिलाड़ियों के अलावा बॉलीवुड के सितारे भी अपील करते हुए नजर आ रहे हैं।देश अभी कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है। इसे इस फैलने से रोकने के लिए पीएम मोदी ने लॉकडाउन को बढ़कर 3 मई तक कर दिया है। इसी बीच घरेलू हिंसा के कई मामले सामने आए हैं और आंकड़ों के मुताबिक यह मामले काफी बढ़ गए हैं। इसे लेकर खेल जगत और बॉलीवुड के सितारे एक साथ आए हैं। उन्होंने एक वीडियो बनाई है जिसमें घरेलू हिंसा पर भी लॉकडाउन लगाने की मांग की गई है।ये भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा और इशांत शर्मा से हुआ काफी प्रभावित - जेसन गिलेस्पी View this post on Instagram If you have been a victim, witness or a survivor of the domestic violence, please report. 🙏🏼 #LockdownOnDomesticViolence #Dial100 @cmomaharashtra_ #DGPMaharashtra @adityathackeray @aksharacentreindia A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on Apr 19, 2020 at 6:02am PDTइस वीडियो में सितारों ने कहा कि आइए, हम घरेलू हिंसा पर एक लॉकडाउन लगाएं। यदि आप घरेलू हिंसा से पीड़ित हैं, तो इसकी रिपोर्ट दर्ज कराएं। यह समय उठ खड़ा होने और चुप्पी तोड़ने का है। यदि आप घरेलू हिंसा के शिकार हैं , तो कृपया रिपोर्ट दर्ज कराएं।घरेलू हिंसा के खिलाफ जागरुकता फैलाती इस वीडियो में विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के अलावा रोहित शर्मा और मिताली राज जैसे खिलाड़ी भी दिखा दे रहे हैं। इसके साथ ही इसमें माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, करन जौहर जैसे बॉलीवुड के भी कई सितारे शामिल हैं। इस वीडियो को अनुष्का शर्मा ने भी शेयर किया है।बता दें, #LetsPutLockdownOnDomesticViolence के सन्देश वाले इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। यह महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गई मुहिम है, जिसमें ये बड़े सितारे भी अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं और साथ ही लोगों से इस लॉकडाउन के समय में घरेलू हिंसा पर भी पूरी तरह से लॉकडाउन लगाने की अपील कर रहे हैं।