बहुप्रतीक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) कल से शुरु होने जा रही है। इस सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम (IND vs AUS) आमने-सामने दिखाई देगी। सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) भी पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं। इसे लेकर उन्होंने एक पोस्ट भी साझा किया है।
गुरुवार, 9 फरवरी से इस सीरीज का आगाज होना है और इस सीरीज में कुल 4 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। भारत को इस सीरीज में विराट कोहली से काफी उम्मीदें हैं। शॉर्ट फॉर्मेट क्रिकेट में विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म दिखा रहे हैं और फैंस चाहते हैं कि वो अपना यही फॉर्म क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में भी जारी रखें।
इसी बीच विराट कोहली ने कुछ तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की हैं। इन तस्वीरों में उन्हें फिटनेस और क्रिकेट का अभ्यास करते हुए देखा जा सकता है। साझा की गई पहली तस्वीर में विराट कोहली रनिंग करने हुए दिखाई दे रहे हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में विराट नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं।
तस्वीरें साझा करते हुए भारतीय बल्लेबाज ने कैप्शन में लिखा,
बॉर्डर गॉवस्कर ट्रॉफी के लिए दौड़ रहा हूं जो कल से शुरू हो रही है। हमेशा हिस्सा बनने के लिए यह एक रोमांचक श्रृंखला है।
विराट की यह तस्वीर उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है। उनका कहना है कि इस सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज विराट कोहली ही बनेंगे। वहीं एक फैन का कहना है कि उनका पिछला रिकॉर्ड शानदार रहा है और वो इसे इस साल भी बरकरार रखेंगे।
बता दें, अब तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में विराट ने 20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1682 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 48.05 का रहा है। उन्होंनेसात शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाले सीरीज के पहले मैच में भी फैंस को उम्मीद है कि वो भारत की तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।