विराट कोहली ने अपनी शरीक़-ए-हयात के साथ साझा की एक ख़ूबसूरत तस्वीर

दक्षिण अफ्रीका के साथ दूसरे टी-20 मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में विराट अनुष्का शर्मा को गले लगाए हुए हैं, इस तस्वीर को देखकर फैंस को लगा कि अनुष्का विराट से मिलने के लिए दक्षिण अफ्रीका गयी हैं लेकिन कुछ ही देर बाद अनुष्का ने कमेंट में लिखा " आई मिस यू टू माय लव ", इससे यह साफ़ हो जाता है कि अनुष्का विराट से मिलने दक्षिण अफ्रीका नहीं गयी हैं। इसके बाद फैंस के मन में यह सवाल आया कि यह तस्वीर कब की है ?

Ad

My one and only! ♥️?♥️

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

आपको बता दें कि यह तस्वीर पिछले साल की है जब जुलाई महीने में विराट और अनुष्का न्यूज़ीलैंड घूमने गए थे। तस्वीर में विराट और अनुष्का के पीछे एक तस्वीर बनी हुए है जिसमे एक लड़का और लड़की एक दूसरे को गले मिल रहे हैं| पिछले साल दिसंबर में ही विराट और अनुष्का शादी के बंधन में बँधे थे, 2 मार्च को " परी " फिल्म से अनुष्का बॉलीवुड में फिर से बड़े परदे पर आने की तैयारी कर रही हैं। इसे भी पढ़ें: SAvIND: युज़वेंद्र चहल ने रोहित शर्मा के साथ डाली फ़ोटो, फ़ैंस ने कहा इस बार लेना है बदला अनुष्का फिल्म के प्रमोशन के लिए मुंबई में व्यस्त चल रही हैं। तो दक्षिण अफ्रीका में विराट की फ़ौज ने वनडे सीरीज़ में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और इस शृंखला में विराट के नाम कई नए रिकॉर्ड बने हैं। जबकि 3 मैचों की टी20 सीरीज़ में अभी तक दोनों टीम एक-एक मैच जीत चुकी हैं और सीरीज बराबरी पर है। तीसरे टी-20 मैच में विराट और टीम सीरीज को जीतने के लिए उतरेगी। इससे पहले टेस्ट शृंखला में भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं था लेकिन वनडे में भारतीय टीम ने बेहतर वापसी की है। अनुष्का शर्मा भी बड़े परदे पर " परी " से नई शुरुआत कर रही हैं हालांकि इस साल "सुई धागा " और " ज़ीरो " फिल्म में भी अनुष्का मुख्य भूमिका में हैं। अनुष्का का कहना है कि वह " परी " फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications