भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई अपनी जबरदस्त ऐतिहासिक पारी को लोकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि उस वक्त वो एक अलग ही जोन में थे। कोहली के मुताबिक ब्रेक के दौरान राहुल द्रविड़ मैदान में आए और उनसे कुछ कहा लेकिन उन्हें याद ही नहीं रहा कि राहुल द्रविड़ ने उनसे क्या कहा ? कोहली के मुताबिक वो एक अलग ही जोन में चले गए थे।
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जबरदस्त पारी खेलकर टीम को मैच जिताया था। 31 रन पर चार विकेट गंवाकर टीम इंडिया काफी मुश्किल में थी लेकिन हार्दिक पांड्या और विराट कोहली की साझेदारी ने पूरे मैच का पासा ही पलट दिया था। हार्दिक पांड्या और विराट कोहली ने पांचवें विकेट के लिए 113 रनों की जबरदस्त साझेदारी कर टीम की मैच में वापसी करा दी। विराट कोहली ने सिर्फ 53 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 82 रन बनाए और आखिर तक क्रीज पर डटे रहकर टीम को जीत दिलाई थी।
उस रात जो हुआ वो दोबारा नहीं हो सकता है - विराट कोहली
हाल ही में एक इवेंट के दौरान विराट कोहली ने अपनी उस जबरस्त पारी को याद किया। उन्होंने कहा,
कई सारे लोग अभी भी पूछ रहे हैं कि उस वक्त आप क्या सोच रहे थे और आपकी प्लानिंग क्या थी लेकिन मेरे पास इसका कोई जवाब ही नहीं है। सच्चाई ये है कि मैं इतने ज्यादा दबाव में था कि 12वें या 13वें ओवर तक मेरा दिमाग पूरी तरह से बंद हो चुका था। मेरा फॉर्म इससे पहले काफी खराब चल रहा था और इसके बाद एशिया कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया। मुझे लगा कि मैं वर्ल्ड कप में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हूं। 10वें ओवर तक हम 31 रन पर 4 विकेट गंवा चुके थे। मैंने अक्षर पटेल को रन आउट करा दिया था और खुद शायद 25 गेंद पर 12 रन बनाकर खेल रहा था। मुझे याद है ब्रेक में राहुल भाई मेरे पास आए और कुछ कहा लेकिन मुझे वो याद ही नहीं रहा। मैंने इस बारे में उनको भी बताया। मैंने कहा कि आप क्या कहकर आए थे मुझे कुछ याद नहीं रहा, क्योंकि मैं एक अलग जोन में चला गया था। उस रात जो कुछ हुआ वो दोबारा नहीं हो सकता है।