क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए भावुक हुए विराट कोहली, कहा- 'आप भगवान की तरफ से एक उपहार हैं' 

Neeraj
विराट कोहली ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए किया खास पोस्ट
विराट कोहली ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए किया खास पोस्ट

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप (Fifa World Cup) 2022 से बाहर हो जाने के बाद स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के समर्थन में उतरे हैं। वर्ल्ड कप में बीते शनिवार को पुर्तगाल को क्‍वार्टर फाइनल में मोरक्को के हाथों 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था। इस वजह से पुतर्गाल के साथ रोनाल्डो का भी टूर्नामेंट से सफर समाप्त हो गया था। फुटबॉल के मेगा इवेंट से बाहर हो जाने के बाद रोनाल्डो मैदान पर ही भावुक होते दिखाई दिए थे, जिसे देखकर दुनियाभर के उनके फैंस भी मायूस हो गए थे।

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने रोनाल्डो के लिए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने स्टार फुटबॉलर की जमकर तारीफ की है। किंग कोहली ने कहा कि रोनाल्डो को कोई भी टाइटल एक्सप्लेन नहीं कर सकता है। वह मेरे लिए सार्वकालिक महान खिलाड़ी हैं।

सोशल मीडिया पर रोनाल्डो की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,

आपने इस खेल में और दुनियाभर के खेल प्रशंसकों के लिए जो कुछ भी किया है, उससे कोई ट्रॉफी या कोई खिताब कुछ भी कम नहीं कर सकता है। कोई भी शीर्षक यह नहीं बता सकता कि आपने लोगों पर क्या प्रभाव डाला है और जब हम आपको खेलते हुए देखते हैं तो मैं और दुनियाभर के कई लोग क्या महसूस करते हैं। आप भगवान की ओर से एक तोहफा हो। एक ऐसे व्यक्ति के लिए एक वास्तविक आशीर्वाद जो हर बार अपने दिल से खेलता है और किसी भी खिलाड़ी के लिए कड़ी मेहनत और समर्पण और सच्ची प्रेरणा का प्रतीक है। आप मेरे लिए सर्वकालिक महान हैं।

रोनाल्डो का वर्ल्ड कप जीतने के सपना रह गया अधूरा

पुर्तगाल की इस हार के बाद यह तय हो गया था कि पांच विश्वकप में गोल दागने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब विश्व कप ट्रॉफी कभी नहीं उठा पाएंगे। संभवत: 37 वर्षीय खिलाड़ी अपना अंतिम विश्व कप खेल चुका है। रोनाल्डो पुर्तगाल के ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे शानदार फुटबॉलर्स में से एक हैं।

उन्होंने इंटरनेशनल फुटबॉल में सबसे ज्यादा 118 गोल दागे हैं। दुनिया का कोई भी दूसरा खिलाड़ी उनके इस रिकॉर्ड के आसपास नहीं है। रोनाल्डो ने पुर्तगाल की फुटबॉल टीम के लिए 196 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now