टीम इंडिया (Indian Cricket Team) एशिया कप (Asia Cup 2023) की तैयारी में व्यस्त चल रही है। इसी बीच टूर्नामेंट का आगाज होने से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना हेयरस्टाइल बदल लिया है। किंग कोहली ने अपने नए लुक की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।
बता दें कि फैंस कोहली की बल्लेबाजी के साथ-साथ उनके लुक्स के भी दीवाने हैं। सोमवार, 28 अगस्त को पूर्व भारतीय कप्तान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक तस्वीर साझा की जिसमें कोहली नए हेयरस्टाइल के साथ दिख रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा,
हमेशा बेहतरीन काम करते हैं अलफाहद अहमद।
![विराट कोहली की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट](https://statico.sportskeeda.com/editor/2023/08/169aa-16932303994265-1920.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2023/08/169aa-16932303994265-1920.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2023/08/169aa-16932303994265-1920.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2023/08/169aa-16932303994265-1920.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2023/08/169aa-16932303994265-1920.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2023/08/169aa-16932303994265-1920.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2023/08/169aa-16932303994265-1920.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2023/08/169aa-16932303994265-1920.jpg 1920w)
गौरतलब है कि मेगा इवेंट से पहले कई भारतीय खिलाड़ियों ने अपना लुक चेंज किया है। इसमें जसप्रीत बुमराह, इशान किशन और तिलक वर्मा के नाम शामिल हैं। विराट कोहली आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते दिखे थे जिसमें उन्होंने सिर्फ पहला मैच खेला था। सीरीज के बाकी दोनों मैचों में रोहित शर्मा के साथ उन्हें भी आराम दिया गया था।
किंग कोहली इस समय बैंगलोर के अलुर में टीम इंडिया के छह दिनों के ट्रेनिंग कैंप में पसीना बहा रहे हैं। नेट्स में विराट स्पिन गेंदबाजों के विरुद्ध ज्यादा बल्लेबाजी कर रहे हैं और वह शानदार टच में दिख रहे हैं। एशिया कप में विराट कोहली ने 11 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 61.30 की उम्दा औसत से 613 रन बनाये हैं। टूर्नामेंट में कोहली तीन शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं और 183 रन उनका उच्चतम स्कोर है।
वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली सबसे तेज 13,000 रन बनाने के रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं और इसके लिए उन्हें सिर्फ 102 रनों की जरूरत है। यह रिकॉर्ड मौजूदा समय में सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है जिन्होंने 321 पारियों में इस कारनामे को अंजाम दिया है। वहीं, विराट कोहली ने अब तक 265 पारियां खेली हैं।