विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में जमकर बहा रहे पसीना, ट्रेनिंग के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

अभ्यास सत्र के दौरान विराट कोहली
अभ्यास सत्र के दौरान विराट कोहली

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के मद्देनजर भारतीय टीम पूरे जोर-शोर के साथ तैयारियो में लगी हुई है। टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और लगातार अभ्यास सत्रों में भाग ले रही है। बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों को भांपने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच विराट कोहली (Virat Kohli) की भी अभ्यास के दौरान एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

विराट कोहली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में उन्हें मैच से पहले फिटनेस ट्रेनिंग करते हुए देखा जा सकता है। उनके साथ हार्दिक पांड्या भी मौजूद हैं। तस्वीर के बैकग्राउंड में भारतीय टीम के कई खिलाड़ी ट्रेनिंग करते हुए देखे जा सकते हैं।

सोशल मीडिया पर लगातार ऐसी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं जिनमें भारतीय टीम के खिलाड़ियों को अभ्यास करते हुए देखा जा सकता है। कुछ समय पहले ही चहल की भी प्रैक्टिस करते हुए एक वीडियो वायरल हुई थी। वहीं अश्विन, चहर और कुछ भारतीय खिलाड़ियों को अभ्यास से समय निकालकर ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मैच का लुत्फ उठाते भी देखा गया था।

भारत 23 अक्टूबर को अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। हालांकि इससे पहले भारत अभ्यास मैच भी खेलेगा। 10 और 13 अक्टूबर को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो अभ्यास मैच होंगे जिसके बाद ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 और 19 अक्टूबर को दो आधिकारिक अभ्यास मैच होंगे।

इस वर्ल्ड के लिए भारटीय टीम फिलहाल 14 खिलाड़ियों के साथ रवाना हुई है। चोटिल बुमराह का रिप्लेसमेंट अभी तक भारत को नहीं मिला है। साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद स्टैंडबाय खिलाड़ी भी जाएंगे।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

स्टैंडबाय खिलाड़ी

मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment