भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) आज अपनी शादी की पांचवी सालगिरह मना रहे हैं। इस मौके पर कोहली ने अपनी पत्नी के लिए एक खास पोस्ट किया है जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने अनुष्का के लिए एक खास कैप्शन भी लिखा है।विराट कोहली इस समय बांग्लादेश दौरे पर हैं और एकदिवसीय सीरीज के आखिरी मैच में उन्होेंने कमाल का प्रदर्शन किया है। इस मैच में उन्होंने 91 गेंदों में 113 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। हालांकि इस दौरान इशान किशन के दोहरे शतक ने सारी सुर्खियां बंटोरी लेकिन कोहली के इस प्रदर्शन से उन्होंने अपना फॉर्म दिखा दिया।अपनी शादी के सालगिरह के मौके पर उन्होंने अनुष्का के साथ अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारी सी तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं और पीछे आसमान में बादलों की वजह से इस तस्वीर की खूबसूरती और भी बढ़ गई है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-अनंत काल की यात्रा पर पांच साल पूरे हुए। आपको पाकर मैं कितना धन्य हूं, मैं आपको पूरे दिल से प्यार करता हूं। View this post on Instagram Instagram Postकोहली के इस पोस्ट पर अनुष्का ने कमेंट भी एक रहस्यमयी कमेंट किया है। उन्होंने लिखा कि भगवान का शुक्र है कि आप ‘पेबैक पोस्ट’ के लिए नहीं गए। दरअसल, अनुष्का शर्मा ने भी उनके लिए इस मौके पर एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने कुछ मजेदार तस्वीरें शेयर की थीं। ऐसे में फैंस का कहना है कि अनुष्का के पोस्ट से लग रहा है मानो विराट पहले उन तस्वीरों का जवाब देना चाह रहे थे लेकिन बाद में उन्होंने अपना मन बदल लिया और प्यारी सी तस्वीर साझा की। वहीं कुछ फैंस अनुष्का से पूछ भी रहे हैं कि क्या उन्होंने किसी और वजह से ऐसा कहा है।बता दें, बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 72वां शतक लगाकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पोंटिंग के 71 शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। अब शतकों के मामले में वो सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं जिनके नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सौ शतक मारने का रिकॉर्ड है।