रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने वर्ल्ड कप 2023 को लेकर विराट कोहली (Virat Kohli) को एक अहम सलाह दी है। एबी डीविलियर्स ने बताया कि विराट कोहली को एशिया कप और वर्ल्ड कप के दौरान किस पोजिशन पर बैटिंग करना चाहिए। एबी डीविलियर्स के मुताबिक विराट कोहली को चौथे नंबर पर बैटिंग करनी चाहिए क्योंकि उस पोजिशन पर वो हर तरह का रोल निभा सकते हैं।
दरअसल एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के सामने नंबर 4 की समस्या बनी हुई है। इस नंबर पर कौन खेलेगा ये सवाल सबके मन में चल रहा है। वर्ल्ड कप 2019 से पहले भी भारतीय टीम के सामने यही समस्या थी और अभी भी ये समस्या बरकरार है। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर फिट हो गए हैं लेकिन अभी तक इन खिलाड़ियों को आजमाया नहीं गया है।
विराट कोहली को चौथे नंबर की जिम्मेदारी उठानी चाहिए - एबी डीविलियर्स
वहीं एबी डीविलियर्स का मानना है कि विराट कोहली को चौथे नंबर पर बैटिंग करनी चाहिए। डीविलियर्स ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
मैं पूरी तरह से इसे सपोर्ट करुंगा। मुझे लगता है कि चौथे नंबर के लिए विराट कोहली परफेक्ट हैं। वो इस नंबर पर खेलते हुए पारी को आगे बढ़ा सकते हैं और मिडिल ऑर्डर में किसी भी तरह का रोल निभा सकते हैं। मुझे नहीं पता कि विराट कोहली इस पोजिशन पर खेलेंगे या नहीं लेकिन अगर टीम को आपसे कुछ चाहिए तो फिर आपको आगे आकर वो जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
वहीं इससे पहले पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली को तीसरे नंबर पर ही बैटिंग करने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था,
मेरा मानना है कि विराट कोहली का फॉर्म भारत के लिए काफी अहम है। अगर दूसरे बल्लेबाज चौथे नंबर पर बल्लेबाजी नहीं कर पाते हैं तो फिर इसमें विराट कोहली की गलती नहीं है।