विराट कोहली की जगह अगर कोई और होता तो उसे अब तक ड्रॉप कर दिया जाता, खराब फॉर्म को लेकर आया बयान

England v India - 2nd Royal London Series One Day International
England v India - 2nd Royal London Series One Day International

विराट कोहली (Virat Kohli) के लगातार खराब फॉर्म को लेकर पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सैय्यद किरमानी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि विराट काफी लंबे समय से खराब फॉर्म में हैं और अगर उनकी जगह कोई और प्लेयर होता तो उसे अब तक काफी पहले ही टीम से ड्रॉप कर दिया गया होता।

विराट कोहली की अगर बात करें तो पिछले कुछ साल से उनका बल्ला खामोश है। अपने करियर में 70 शतक जड़ चुके विराट कोहली को पिछले लगभग तीन साल से 71वें शतक का इंतजार है। उन्होंने आखिरी बार नवंबर 2019 में अपना आखिरी इंटरनेशनल शतक लगाया था और इसके बाद से शतक नहीं लगा पाए हैं। उनके लगातार फ्लॉप प्रदर्शन को देखते हुए पूर्व क्रिकेटर उन्हें कई तरह की सलाह दे रहे हैं। विराट कोहली को वेस्टइंडीज टूर के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है और अब वो एक महीने के ब्रेक पर लंदन में ही रहेंगे।

विराट कोहली को मिले वर्ल्ड कप टीम में जगह - सैय्यद किरमानी

सैय्यद किरमानी के मुताबिक भले ही विराट कोहली खराब फॉर्म में हैं लेकिन उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होना चाहिए। दैनिक जागरण से बातचीत में उन्होंने कहा,

विराट कोहली के पास काफी अनुभव है। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होना चाहिए। एक बार वो फॉर्म में आ गए तो उन्हें रोकना मुश्किल हो जाएगा। वो गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। विराट कोहली जैसा प्लेयर वर्ल्ड कप टीम में जगह पाने का हकदार है।

सैय्यद किरमानी के मुताबिक विराट कोहली बड़े प्लेयर हैं और इसी वजह से उन्हें लगातार मौका मिलना चाहिए। उन्होंने आगे कहा,

भारतीय टीम में काफी कड़ा कंपटीशन है। अगर कोई दूसरा इस खराब दौर से गुजर रहा होता तो उसे अब तक टीम से ड्रॉप कर दिया गया होता। लेकिन मेरा मानना है कि बड़े प्लेयर को उसका फायदा देना चाहिए।

Quick Links