विराट कोहली को मिले 'भारत रत्न', चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व दिग्गज ने आरसीबी स्टार को लेकर की खास डिमांड

Australia v India - Men
विराट कोहली को लेकर सुरेश रैना ने की खास डिमांड

Suresh Raina Demands Highest Honour For Virat Kohli : आईपीएल 2025 के बीच दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि विराट कोहली इंग्लैंड टूर से पहले अचानक इस तरह रिटायरमेंट का ऐलान कर देंगे। हालांकि कोहली ने सबको चौंकाते हुए अपने सबसे पसंदीदा फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। वहीं विराट कोहली के संन्यास के बाद कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। इसी कड़ी में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना ने भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली ने जिस तरह का योगदान भारत के लिए दिया है, उसे देखते हुए उन्हें 'भारत रत्न' मिलना चाहिए।

Ad

विराट कोहली की अगर बात करें तो उनका योगदान टेस्ट क्रिकेट में काफी जबरदस्त रहा है। उन्होंने 9 हजार से ज्यादा रन इस फॉर्मेट में बनाए। क्रिकेटर्स में अभी तक केवल सचिन तेंदुलकर को ही भारत रत्न का अवॉर्ड मिला है। अब सुरेश रैना ने विराट कोहली को भी भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने की डिमांड की है।

विराट कोहली को मिले भारत रत्न - सुरेश रैना

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान सुरेश रैना ने विराट कोहली को लेकर यह प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

विराट कोहली ने जितनी उपलब्धियां हासिल की हैं। भारत और भारतीय क्रिकेट के लिए उन्होंने जो भी किया है उसके लिए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए। भारत सरकार को उन्हें भारत रत्न अवॉर्ड देना चाहिए।
Ad

विराट कोहली को कप्तान बनाने का मिला था हिंट - रिपोर्ट

आपको बता दें कि विराट कोहली के रिटायरमेंट के कुछ दिन बाद यह खबर आ रही है कि वो दोबारा टेस्ट टीम की कप्तानी करना चाहते थे। बीसीसीआई ने उन्हें कप्तान बनाने का वादा भी किया था लेकिन बाद में बोर्ड ने अपना इरादा बदल लिया। स्पोर्ट्स टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उन्हें कप्तान बनाने का हिंट दिया गया था। जब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम तीन दिन के अंदर एडिलेड डे-नाईट टेस्ट मैच हार गई थी तब इस बात के संकेत मिले थे कि कोहली को दोबारा कप्तानी मिल सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications