"भारत की टी20 टीम से विराट कोहली को ड्रॉप नहीं करना चाहिए"

India v Namibia - ICC Men's T20 World Cup 2021
India v Namibia - ICC Men's T20 World Cup 2021

पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने भारत के टी20 टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आशीष नेहरा के मुताबिक विराट कोहली ने भले ही इस फॉर्मेट में टीम की कप्तानी छोड़ दी हो लेकिन उन्हें टीम से ड्रॉप नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत अगर टी20 की बजाय टी10 भी खेले तब भी विराट कोहली को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होना चाहिए।

दरअसल टी20 वर्ल्ड कप में खराब परफॉर्मेंस के बाद विराट कोहली की जगह पर सवाल उठाए गए। हालांकि आशीष नेहरा के मुताबिक विराट कोहली अभी भी इस टीम का अहम हिस्सा हैं। उन्होंने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा,

विराट कोहली को टी20 में लगातार खेलते रहना होगा क्योंकि अगला टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होना है। वहां पर भी यूएई की ही तरह बड़े ग्राउंड्स हैं। ऑस्ट्रेलिया में आपको यूएई से बेहतर पिचें मिल सकती हैं। यहां तक कि इस टूर्नामेंट में भी पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने अहम योगदान दिया था। अगर आप उनको बाहर करके पूरी तरह से आक्रामक बल्लेबाजों जैसे सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या को ही खिलाएंगे तो फिर ये हमेशा काम नहीं करेगा। विराट कोहली से बेहतर बैटिंग ऑर्डर में स्थिरता कोई नहीं प्रदान कर सकता है। अगर भारतीय टीम टी10 भी खेलती है तो उसमें भी विराट कोहली अहम योगदान दे सकते हैं।

वीरेंदर सहवाग ने भी विराट कोहली को टी20 टीम में बनाए रखे जाने की बात कही थी

इससे पहले वीरेंदर सहवाग ने भी कहा था कि कोहली ने भले ही कप्तानी छोड़ दी हो लेकिन एक प्लेयर के तौर पर टीम में उनकी जगह कोई नहीं ले सकता है। उन्होंने कहा कि कितने भी टैलेंटेड युवा खिलाड़ियों क्यों ना आ जाएं लेकिन कोई विराट कोहली जैसा नहीं बन सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications