भारत vs वेस्टइंडीज: दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली की जगह मयंक अग्रवाल को मौका दिया जाना चाहिए- मुरली कार्तिक

Enter caption

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर मुरली कार्तिक ने कहा है कि वेस्टंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली को आराम दिया जाना चाहिए और उनकी जगह युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को टेस्ट डेब्यू करने का मौका दिया जाना चाहिए।

कार्तिक के मुताबिक विराट कोहली को आराम देने से भारतीय टीम पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। मयंक अग्रवाल को मौका देना ठीक रहेगा, क्योंकि इससे उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौर से पहले एक प्रैक्टिस मैच मिल जाएगा। कार्तिक का मानना है कि 12 अक्टूबर से हैदराबाद में शुरु होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को सिर्फ यही एक बदलाव करना चाहिए। कार्तिक ने कहा कि आप बिना कोहली के भी ये टेस्ट सीरीज जीत सकते हैं। आपको ये देखना चाहिए कि इस सीरीज से आपको हासिल क्या हुआ। कार्तिक ने कहा कि जिस तरह से वेस्टइंडीज की टीम खेल रही है उसे देखते हुए मयंक अग्रवाल को मौका देना ठीक रहेगा। चेतेश्वर पुजारा और इशांत शर्मा को आप नहीं बाहर बैठाना चाहेंगे, क्योंकि ये खिलाड़ी सिर्फ टेस्ट क्रिकेट ही खेलते हैं।

गौरतलब है भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच पारी और 272 रन से जीता था। पृथ्वी शॉ, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने उस मैच में शतक लगाए थे। अब देखना है कि दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में क्या बदलाव होते हैं। युवा गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी मौका दिया जा सकता है, वहीं मयंक अग्रवाल को भी मौका मिलने की पूरी उम्मीद है। हालांकि अब देखने वाली बात ये होगी कि अग्रवाल को टीम में लाने के लिए किस खिलाड़ी को आराम दिया जाएगा।

नवंबर में भारत को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है और उससे पहले यहां पर टीम अपने सभी खिलाड़ियों को परखना चाहेगी। 21 अक्टूबर से 5 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी और उसके बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन होगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता