पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली यह महसूस करते हैं कि विराट कोहली को टीम में अजिंक्य रहाणे की भूमिका के बारे में बताना चाहिए। गांगुली के अनुसार रहाणे जैसे खिलाड़ी को अपने खेल के लिए टीम में अपनी भूमिका को समझना चाहिए। बकौल गांगुली "रहाणे पांच मैच खेलने वाले हैं और उनके खेल में एक रिलीफ नजर आ हा है।" गांगुली ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया के लिए लिखे एक कॉलम में यह सब बातें कही है। उन्होंने इस विषय पर कहा "मुझे लगता है कि कोहली को इस मद्दे पर रहाणे के साथ बैठकर उनकी भूमिका के बारे में चीजें साफ़ करनी चाहिए ताकि उनके जैसी प्रतिभा को आगे सही रास्ता दिख सके। फ्री दिमाग से रहाणे न सिर्फ अपने खेल को उच्च स्तर पर लेकर आएंगे बल्कि टीम में अपना महत्व भी जान पाएंगे।" सौरव गांगुली को चायनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने भी काफी प्रभावित किया है। इस बारे में गांगुली ने लिखा "इस लड़के के पास काफी विविधताएं है, खासकर पाटा विकेटों पर टीम को सहायता प्रदान करने की काबिलियत उनमें है।" टेस्ट क्रिकेट में नियमित रहने वाले रहाणे वन-डे क्रिकेट का भी लुत्फ़ उठा रहे हैं। कभी उन्होंने टीम के लिए ओपन किया है, तो कभी नम्बर 4, 5, 6 और 7 पर बल्लेबाजी की है। वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही मौजूदा वन-डे सीरीज में रहाणे ओपनर बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं। रोहित शर्मा को आराम दिए जाने के बाद रहाणे को यह जिम्मेदारी मिली है। रोहित शर्मा के वापस टीम में आते ही उन्हें अंतिम ग्यारह के लिए भी संघर्ष करना पड़ सकता है. विंडीज के खिलाफ फिलहाल रहाणे का बल्ला खूब गरज रहा है। गौरतलब है कि तीसरे चौथे वन-डे में वेस्टइंडीज की टीम ने एंटीगुआ में भारतीय टीम को 11 रनों से हराकर उलटफेर करते हुए सभी को चौंका दिया है। सीरीज अब 2-1 पर है और मेजबान टीम के पास सीरीज को बराबरी पर समाप्त करने का मौका रहेगा।