Virat Kohli टी20 वर्ल्ड कप के बाद एक फॉर्मेट से लेंगे संन्यास, शोएब अख्तर ने अपने बयान से मचाई खलबली

England v India - 3rd Royal London Series One Day International
विराट कोहली को संन्यास लेने की सलाह

विराट कोहली (Virat Kohli) के संन्यास को लेकर आजकल पाकिस्तान से काफी ज्यादा प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। हाल ही में शाहिद अफरीदी ने बयान दिया था कि विराट कोहली को अपने पीक पर जाकर संन्यास ले लेना चाहिए। वहीं अब एक और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भी कोहली के संन्यास को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं।

दरअसल हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने बयान दिया था कि विराट कोहली को अपने करियर के पीक पर रहते हुए ही संन्यास का ऐलान करना चाहिए। ऐसा ना हो कि उन्हें टीम से बाहर करना पड़े। अफरीदी के मुताबिक विराट कोहली को उस स्तर तक नहीं पहुंचना चाहिए जहां आपको टीम से बाहर कर दिया जाए। इसके बजाय संन्यास की घोषणा तब की जानी चाहिए जब आप अपने चरम पर हों। हालांकि ऐसा कम ही होता है। बहुत कम खिलाड़ी, विशेष रूप से एशियाई क्षेत्र के क्रिकेटर ऐसा निर्णय लेते हैं।

अगर मैं विराट कोहली की जगह होता तो ऐसे ही करता - शोएब अख्तर

वहीं अफरीदी के इस बयान के बाद अब शोएब अख्तर ने भी अपने एक बयान से चौंका दिया है। उनके मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप के बाद कोहली इस फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे। उन्होंने कहा,

विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं। वनडे और टेस्ट में अपने करियर को लंबा करने के लिए विराट कोहली ऐसा कर सकते हैं। अगर मैं उनकी जगह होता तो फिर ऐसा ही करता।

आपको बता दें कि विराट कोहली एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर रहे। कोहली ने 5 मैचों में 276 रन बनाए। अफगानिस्तान के खिलाफ उनके बल्ले से शतकीय पारी आई। लगभग तीन साल के इंतजार के बाद उन्होंने ये शतक लगाया और आलोचकों को करारा जवाब दिया।

Quick Links