इंग्लैंड के पूर्व स्पिन गेंदबाज ग्रीम स्वान (Graeme Swann) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के एजबेस्टन टेस्ट मैच में सस्ते में आउट होने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली को अपने इस आउट के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहिए, क्योंकि वो थोड़ा दुर्भाग्यशाली रहे।
विराट कोहली एजबेस्टन टेस्ट मैच में सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए। युवा तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स ने उन्हें बोल्ड कर दिया। ऐसे में कोहली एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने 19 गेंद की अपनी पारी के दौरान दो चौके लगाए लेकिन इसके बाद वो पवेलियन लौट गए।
विराट कोहली को निराश होने की जरूरत नहीं है - ग्रीम स्वान
वहीं ग्रीम स्वान का मानना है कि कोहली जिस तरह से आउट हुए उसे देखते हुए उन्हें इस बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। पहले दिन के खेल के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान ग्रीम स्वान ने कहा, 'मैं यही कहूंगा कि जिस गेंद पर विराट कोहली आउट हुए उसके अलावा वो काफी बेहतरीन दिखे। अगर आप उनके पैरों को देखें तो वो ऑफ स्टंप के बाहर जाने की कोशिश कर रहे थे और मेरा ये मानना है कि वो थोड़े दुर्भाग्यशाली रहे। मुझे नहीं लगता है कि उन्हें इस बारे में ज्यादा सोचना चाहिए। वो काफी अच्छे टच में दिख रहे थे और उनके अंदर रनों की भूख साफ दिख रही थी। जब वो आउट हुए तो काफी हताश थे। कोहली आउट होने के तुरंत बाद पवेलियन नहीं गए, वो काफी निराश थे, क्योंकि वो खेलना चाहते थे।'
ग्रीम स्वान के मुताबिक विराट कोहली दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बना सकते हैं। ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने जिस तरह से इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना किया उसकी वजह से उनका भी मनोबल बढ़ा होगा।