भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) को लेकर अपने करीबी दोस्तों से खास अपील की है। विराट कोहली ने कहा है कि कोई भी दोस्त उनसे वर्ल्ड कप मैचों के टिकटों की मांग ना करे और अपने घर में बैठकर मैचों का लुत्फ उठाए।
दरअसल वर्ल्ड कप या फिर कोई और बड़ा इवेंट जब आता है तब टिकटों की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में क्रिकेटर्स के जो करीबी रहते हैं वो क्रिकेटर्स से टिकट या पास की मांग करते हैं और कई बार कई सारे लोग ये डिमांड कर देते हैं।
मुझसे कोई भी मैचों के टिकट की डिमांड ना करे - विराट कोहली
विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर कहा कि कोई भी उनसे वर्ल्ड कप के टिकट ना मांगे। उन्होंने लिखा,
हम वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं। मैं ऐसे में अपने सभी जानने वाले दोस्तों से काफी विनम्रता से आग्रह करता हूं कि वो पूरे टूर्नामेंट के दौरान मुझसे टिकटों की मांग ना करें। आप मैचों का लुत्फ अपने घर से उठाइए।
आपको बता दें कि इससे पहले केएल राहुल ने भी कहा था कि अगर उनसे किसी ने टिकट मांगा तो वो उसके मैसेज का जवाब नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि टिकट मांगने पर वो किसी के मैसेज का रिप्लाई नहीं करेंगे।
वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होगा और पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। टीम इंडिया को जितने भी मैच वर्ल्ड कप के दौरान खेलने हैं उन सभी मैचों के टिकट पहले ही सोल्ड आउट हो चुके हैं। कई सारे फैंस हैं जिन्हें टिकट नहीं मिल पा रहा है। भारतीय टीम के मैचों के टिकट्स की डिमांड काफी ज्यादा रही है और ऐसे में फैंस किसी ना किसी तरह से टिकट चाहते हैं।