विराट कोहली की ऐसी फ़रमाइश जिसे मानने से बीसीसीआई कर रहा है इंकार

Piyush
Enter caption

अभी हाल ही में विराट कोहली ने बीसीसीआई से अनुरोध किया है कि टीम के सभी खिलाड़ियों को पूरे इंटरनेशनल टूर के दौरान पत्‍नी के साथ रहने की अनुमति मिलनी चाहिए। इस पर बीसीआई ने साफ इनकार करते हुए कहा है कि अब वो अपनी नीतियां बिल्कुल भी नही बदलेगा।

इस मामले पर सफाई देते हुए बीसीसीआई ने कहा कि वो इस मुद्दे पर जल्दबाजी में कोई भी फैसला नही करेंगे, इसके साथ ही विराट कोहली की इस मांग को आगे अधिकारियों को भेजा जा चुका है। फिलहाल बीसीसीआई नियमानुसार कोई भी खिलाड़ी इंटरनेशनल दौरे के दौरान 14 दिन तक अपनी पत्नी को साथ रख सकता है। अमूमन यह विदेशी दौरे 45 दिन के तक के होते हैं, जिसमें से सिर्फ 14 दिन पत्‍नी को साथ रखने की इजाजत होती है। हालांकि, बीसीसीआई ने अभी यह तय नहीं किया है कि ये 14 दिन कौन से होंगे।

भारत के कप्तान विराट कोहली इस नियम में बदलाव चाहते है। विराट कोहली और उनके साथी चाहते हैं कि पूरे विदेशी दौरे के वक़्त खिलाड़ियों की पत्नियां उनके साथ रहें। पिछले दिनों भारत-इंग्लैंड सीरीज के दौरान महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, शिखर धवन समेत कई खिलाड़ियों की पत्‍नियां कुछ समय के लिए इंग्लैंड गई थीं। लेकिन कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भारत में ही रही थी। इंग्लैंड दौरे के ठीक बाद दुबई में एशिया कप खेला गया था। एशिया कप के दौरान विराट कोहली आराम दिया गया था।

एशिया कप के दौरान रोहित शर्मा कप्तान रहे थे। विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के साथ हुए पहले टेस्ट में वापसी की है। इंग्लैंड के विरुद्ध अभ्यास मैच से पहले बीसीसीआई ने अपने खिलाड़ियों को पार्टनर से दूर रहने को भी कहा था। आपको बता दें कि कप्तान विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, उमेश यादव, रोहित शर्मा टी-20 और वनडे सीरीज के दौरान पत्नियों के साथ नजर आए थे, उनकी तस्वीरें इंस्टाग्राम और ट्विटर पर देखी जा सकती हैं। बीसीआई ने यह नियम इसलिये बनाये थे क्योंकि खराब प्रदर्शन को लेकर खिलाड़ी उनके प्रशंसकों के निशाने पर आ जाते हैं। जैसा की साल 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप मैच के दौरान हुआ।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता