Virat Kohli Retirement News : भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। सबसे पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया और उसके कुछ ही दिन बाद विराट कोहली ने भी इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। वहीं उनके संन्यास को लेकर बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। खबरों के मुताबिक विराट कोहली ने अपने संन्यास से पहले टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री से बात की थी।
सोमवार 12 अप्रैल को विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया और अपने संन्यास के बारे में जानकारी दी। विराट कोहली ने पिछले दिनों ही बीसीसीआई को बता दिया था कि वो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं। ऐसे में कई सारे पूर्व क्रिकेटर्स ने उन्हें बड़ी सलाह दी थी। सभी पूर्व क्रिकेटर्स का कहना था कि कोहली को अभी संन्यास नहीं लेना चाहिए और वो चाहें तो इंग्लैंड टूर के बाद रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं। हालांकि विराट कोहली ने इससे पहले ही अपने संन्यास का ऐलान कर दिया।
विराट कोहली और रवि शास्त्री की जोड़ी रही थी काफी सफल
रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली ने अपने संन्यास से पहले रवि शास्त्री से बात की थी। जबकि टीम इंडिया के सेलेक्शन कमेटी के हेड अजित अगरकर से भी फोन पर बात की थी। दरअसल विराट कोहली और रवि शास्त्री की जोड़ी कोच और कप्तान के तौर पर काफी सफल रही थी। 2014 से 2016 और 2017 से 2021 के बीच इन दोनों की जोड़ी ने साथ काम किया था। टीम ने रवि शास्त्री के कार्यकाल में 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी और एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था। रवि शास्त्री और विराट कोहली का तालमेल आपस में काफी शानदार था।
आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से विराट कोहली का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में उतना अच्छा नहीं रहा है। खासकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वो ज्यादा रन नहीं बना पाए। यही वजह थी कि टीम इंडिया को इस बार इस सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। कोहली टी20 से पहले ही संन्यास ले चुके थे लेकिन टेस्ट क्रिकेट में किसी को अंदाजा नहीं था कि वो इस तरह से संन्यास ले लेंगे।