Virat Kohli Retirement : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। विराट कोहली ने कहा कि अब युवा खिलाड़ियों को मौका देने का वक्त है और भारत के लिए ये उनका आखिरी टी20 वर्ल्ड कप और आखिरी गेम था।
भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में इतिहास रच दिया है। टीम ने बारबाडोस में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। भारतीय टीम की इस जीत में विराट कोहली का योगदान काफी ज्यादा रहा। उन्होंने 59 गेंद पर 76 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया।
भारत के लिए यह मेरा आखिरी मैच था - विराट कोहली
विराट कोहली को उनकी इस धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और मैच के बाद उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी। विराट कोहली ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया। कोहली ने कहा,
ये मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप था और हम यही हासिल करना चाहते थे। एक दिन आपको लगता है कि आप और आगे नहीं जा सकते और तब यही होता है। भारत के लिए यह मेरा आखिरी टी20 मुकाबला था। हम इस कप को हासिल करना चाहते थे। अगर हम ये फाइनल मुकाबला हार जाते तब भी मैं रिटायरमेंट का ऐलान कर देता। अब युवा खिलाड़ियों का समय है कि वो टी20 टीम को आगे लेकर जाएं। आईपीएल में यंग प्लेयर्स ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इसी वजह से मुझे कोई शक नहीं है कि ये खिलाड़ी भारतीय झंडा हमेशा ऊपर रखेंगे।
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर दूसरी बार टूर्नामेंट चैंपियन बनने में कामयाबी हासिल की। खेलते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 176/7 का स्कोर बनाया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम पूरे ओवर खेलकर 169/8 का ही स्कोर बना पाई। भारतीय टीम ने पूरे 11 साल बाद आईसीसी का कोई टाइटल जीता है और दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है।