गौतम गंभीर अब करेंगे रोहित शर्मा का इंटरव्यू, विराट ने बताया कप्तान से पूछें कौन सा सवाल?

South Africa v India: Final - ICC Men
विराट कोहली और रोहित शर्मा वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ

Virat Kohli Give Interview Question For Rohit Sharma : भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का इंटरव्यू लिया। इस दौरान दोनों ही दिग्गजों की जुगलबंदी काफी बेहतरीन रही। गौतम गंभीर और विराट कोहली दोनों ने एक दूसरे से सवाल किए और उसका जवाब दिया। विराट कोहली के बाद अब गौतम गंभीर अगला इंटरव्यू टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का लेने वाले हैं। उन्होंने इसके लिए विराट कोहली से पूछा कि रोहित शर्मा से इंटरव्यू के दौरान कौन सा सवाल करना चाहिए। विराट कोहली ने इसका काफी मजेदार जवाब दिया।

बीसीसीआई ने बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले एक अनोखी पहल की। बोर्ड ने विराट कोहली और गौतम गंभीर का एक साथ इंटरव्यू कराया। आप सब जानते हैं कि विराट और गंभीर के बीच आईपीएल में काफी विवाद हो चुका है। इन दोनों ही दिग्गजों के बीच काफी लड़ाई हुई थी। हालांकि आईपीएल 2024 से इनके रिश्ते सामान्य हो गए हैं। अब गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बन गए हैं और विराट कोहली के साथ उनका तालमेल काफी शानदार देखने को मिल रहा है।

"रोहित शर्मा भीगे बादाम खाते हैं या नहीं?"

विराट कोहली के साथ इंटरव्यू के आखिर में गौतम गंभीर कहते हैं कि विराट अब अगले मेहमान रोहित शर्मा हैं। आप कोई सुझाव देना चाहेंगे कि उनसे कौन सा सवाल पूछा जाए? इस पर विराट कोहली ने कहा,

मेरे हिसाब से यह काफी सिंपल सवाल है, जो रोहित शर्मा से पूछा जाना चाहिए कि सुबह भीगे बादाम खाते हो या नहीं। रोहित शर्मा आपके लिए यह सवाल होगा।

इस पर गौतम गंभीर कहते हैं कि अगर रोहित शर्मा से सुबह 11 बजे के लिए पूछा गया तो रात के 11 बज सकते हैं।

आपको बता दें कि रोहित शर्मा इस बात के लिए मशहूर हैं कि वो चीजों को काफी जल्दी भूल जाते हैं। कई बार जब वो टॉस के लिए आते हैं तो फिर प्लेइंग इलेवन ही भूल जाते हैं। इसी वजह से विराट कोहली ने मजाकिया अंदाज में उनसे भीगे बादाम खाने वाला सवाल पूछने के लिए कहा है। गौतम गंभीर और विराट कोहली दोनों इस पर हंसने भी लगते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications