Virat Kohli Team Won Fielding Competition: बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया जमकर तैयारी कर रही है। बैटिंग हो या बॉलिग या फिर फील्डिंग हर एक डिपार्टमेंट पर खास ध्यान दिया जा रहा है। ऐसा नहीं है कि टीम का सिर्फ एक ही चीज पर जोर है। खासकर फील्डिंग को काफी महत्व दिया जा रहा है। इसी वजह से भारतीय टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने सोमवार को एक खास तरह का कंपटीशन खिलाड़ियों के बीच करवाया, जिसमें विराट कोहली की टीम ने बाजी मारी।
टी दिलीप की अगर बात करें तो भारतीय फील्डिंग को वो अलग स्तर पर लेकर गए हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान फील्डिंग मेडल की नई परंपरा शुरू की थी। इसके तहत मैच में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले फील्डर को फील्डिंग मेडल का अवॉर्ड दिया जाता था। यह परंपरा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी कायम रही और अभी भी चल रही है। इसी वजह से फील्डिंग कोच के तौर पर टी दिलीप के कार्यकाल को बढ़ा भी दिया गया।
विराट कोहली की टीम फील्डिंग में निकली आगे
वहीं टी दिलीप बांग्लादेश टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम को कड़ी फील्डिंग प्रैक्टिस करवा रहे हैं। उन्होंने बीसीसीआई द्वारा जारी एक वीडियो में बताया कि दो ग्रुप में टीमों को बांटा गया, जिसमें विराट कोहली की टीम ने अच्छी फील्डिंग को लेकर बाजी मार ली। टी दिलीप ने कहा,
आज का पूरा आईडिया यह था कि पूरी टीम मिलकर ड्रिल करे। हमने इसे दो सेगमेंट में बांटा। पहला सेगमेंट कंपटीशन ड्रिल का था, जिसमें हमने दो ग्रुप बना दिए और उनके बीच कैचिंग का कंपटीशन करवाया। इस दौरान जिस ग्रुप ने सबसे कम गलती की, उन्हें विजेता घोषित किया गया। आज विराट कोहली की टीम ने इस कंपटीशन को जीता। इसके बाद हमने गेंदबाजों और ऑलराउंडर्स को दो बैच में कर दिया। इसमें हमने आउटफील्ड, इनफील्ड और अटैकिंग ग्राउंड फील्डिंग पर द्यान दिया। इसके बाद दूसरा ग्रुप बैटर्स का ग्रुप था जिन्होंने स्लिप में कैचिंग की प्रैक्टिस की। कुल मिलाकर मैं यह कहना चाहुंगा कि ये सेशन काफी शानदार था।
आपको बता दें कि इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपनी तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें वो बैटिंग और फील्डिंग की प्रैक्टिस करते नजर आ रहे थे।