भारतीय कप्तान विराट कोहली की फुटबॉल के प्रति दीवानगी जग जाहिर है। वह इंडियन सुपर लीग में एफसी गोवा टीम के कोऑनर भी हैं। इसके अलावा कोहली, क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। कोहली ने रोनाल्डो को मौजूदा समय मे सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बताया है।
विराट कोहली ने ‘फीफा डॉट कॉम’ को दिए इंटरव्यू में रोनाल्डो की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, "मेरे लिए क्रिस्टियानो हर किसी से ऊपर हैं । उनकी खेल के प्रति समपर्ण और स्किल बेजोड़ है । वह हर हाल में जीतना चाहते हैं, आप इस चीज को हर मैच में देख सकते हैं।"
विश्व फुटबॉल में एक सवाल काफी समय से बरकरार है कि मेसी और रोनाल्डो में से बेहतर खिलाड़ी कौन है? इस पर भी कोहली का मानना है कि रोनाल्डो ज्यादा बेहतर खिलाड़ी हैं।
विराट कोहली ने इस पर कहा, "मेरी राय में रोनाल्डो ने अधिक चुनौतियों का सामना किया और उन सभी में सफल रहे। वे सबसे पूर्ण खिलाड़ी हैं। मैंने देखा है और उनकी मेहनत कमाल की है। वे लोगों को प्रेरित करते हैं। मुझे नहीं लगता कि बहुत से लोग ऐसा कर पाते हैं। वे एक लीडर भी हैं और मुझे पसंद हैं। उन्हें खुद पर बहुत विश्वास भी है।"
तीस वर्षीय कोहली ने भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री की भी तारीफ की और भारतीय टीम को फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने के करीब बताया। उन्होंने कहा, "हम इससे ज्यादा दूर नहीं हैं। हमने पिछले तीन-चार सालों में अपने फुटबॉल में काफी सुधार किया है। नई प्रतिभाओं के साथ आने से फर्क पड़ता है, और हमारे कप्तान सुनील छेत्री ने अद्भुत ढंग से टीम की अगुवाई की है।"
गौरतलब है कि विराट कोहली भारतीय टीम के साथ इस समय फ्लोरिडा में मौजूद हैं, जहां वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच शनिवार को खेला जाएगा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।