ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 32 सदस्यीय भारतीय टीम का होगा चयन

भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम

ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे के लिए 32 सदस्यीय भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का चयन होगा। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि कोरोना वायरस के कारण सभी खिलाड़ी बायो सिक्योर बबल में रहेंगे। ऐसे में अगर कोई प्लेयर चोटिल होता है तो फिर इंडिया से किसी दूसरे प्लेयर का वहां जाकर बायो सिक्योर बबल में रहना आसान नहीं होगा। इसीलिए पहले से ही ज्यादा खिलाड़ी भेजे जा रहे हैं ताकि रिप्लेसमेंट में कोई दिक्कत ना हो।

इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी जाने वाली टीम में इंडिया ए के भी प्लेयर होंगे। आईपीएल खत्म होने के बाद दुबई से ही विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएगी। कोरोना वायरस के बाद भारतीय टीम पहली बार कोई अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेलेगी।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा,

सेलेक्शन कमेटी को बता दिया गया है कि वो जितना हो सके बड़ी टीम का चयन करें। पूरे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हम बैकअप प्लेयर तुरंत तैयार रखना चाहते हैं। अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो फिर ऐसे हालात ना हों कि हमें इंडिया से प्लेयर बुलाने पड़ें। सामान्य दिनों में ऐसा संभव था लेकिन कोरोना वायरस के इस दौर में क्वांरटीन समेत कई नियम होते हैं। ऐसे में इंडिया से प्लेयर भेजना आसान नहीं होगा और हम नहीं चाहते कि टीम में प्लेयर्स की कमी हो जाए।

ज्यादा खिलाड़ियों की टीम होने से सभी प्लेयर्स को प्रैक्टिस में भी कोई दिक्कत नहीं आए। टेस्ट मैचों के लिए ये काफी अच्छा होगा। अगर सपोर्ट स्टाफ और सेलेक्टर्स को मिला दें तो कुल संख्या 50 हो जाती है। हालांकि बीसीसीआई फैमिली को इस दौरे के लिए अनुमति नहीं देगी। आईपीएल की अगर बात करें तो ये फैसला बीसीसीआई ने टीमों पर छोड़ दिया था।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है

खबरों के मुताबिक जो प्लेयर वनडे और टी20 टीम का हिस्सा नहीं होंगे उन्हें टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद वापस भेज दिया जाएगा। भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 टेस्ट मैच, 3 वनडे और 3 टी20 सीरीज खेलनी है। सभी फॉर्मेट के लिए टीमों का ऐलान एक ही बार में होगा। इस दौरे पर भारतीय टीम एक डे-नाईट टेस्ट मुकाबला भी खेलेगी।

ये भी पढ़ें: 3 विदेशी प्लेयर जो आईपीएल और टी-20 इंटरनेशनल दोनों शतक बना चुके हैं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता