जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का कहना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला टीम मीटिंग में बताया था। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Indian team) की पराजय के बाद यह मीटिंग हुई और कोहली ने सभी को इसके बारे में बताया। वनडे सीरीज में उपकप्तान बनाए गए बुमराह ने प्रेस वार्ता के दौरान इसका खुलासा किया।
बुमराह ने कहा कि हम एक यूनिट के रूप में उनके काफी करीब हैं इसलिए उन्होंने हमें एक बैठक में कहा कि वह टेस्ट कप्तानी से हट रहे हैं। उन्होंने हमें एक टीम के रूप में बताया और हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं, उनके नेतृत्व को बहुत महत्व देते हैं इसलिए हमने एक लीडर के रूप में हमारी टीम में उनके योगदान के लिए बधाई दी। हमने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान के रूप में पिछले सात साल से काम कर रहे कोहली ने अचानक इस्तीफे का ऐलान कर दिया था। इसके बाद हर किसी को हैरानी भी हुई और सोचने पर मजबूर भी कर दिया कि आखिर ऐसा उन्होंने क्यों किया। कोहली ने एक लम्बा पोस्ट सोशल मीडिया पर लिखते हुए अपने निर्णय के बारे में फैन्स को बताया।
पिछले कुछ महीनों में भारतीय टीम में काफी कुछ बदला है। विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप तक ही सबसे छोटे प्रारूप में कप्तान बने रहने की घोषणा की थी। वर्ल्ड कप में टीम का खेल खराब रहा और बाद में रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया। इसके बाद रोहित शर्मा को एकदिवसीय टीम का कप्तान भी बनाने का ऐलान किया गया। हालांकि वह चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका नहीं जा पाए। इस बीच टेस्ट सीरीज के तुरंत बाद कोहली ने टेस्ट कप्तानी को भी अलविदा कह दिया। हालांकि वह तीनों प्रारूप में बतौर खिलाड़ी खेलते रहेंगे। हो सकता है कि उन्होंने बल्लेबाजी पर फोकस करने के लिए यह निर्णय लिया हो।