रोहित शर्मा इस मुकाबले में अपना खाता भी नहीं खोल सकेपाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के हाथों भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की हार के बाद मेन इन ब्लू पर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। इसी दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से भी तीखे सवाल पूछे गए। एक पाकिस्तानी पत्रकार ने विराट कोहली से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ड्रॉप करने की बात कही और उनकी जगह पर इशान किशन को लाने के लिए कहा। इस सवाल के जवाब में विराट कोहली ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दी और पाकिस्तानी पत्रकार को जवाब दिया।पाकिस्तानी पत्रकार ने विराट कोहली से पूछा कि क्या रोहित शर्मा को ड्रॉप करके इशान किशन को खिलाया जा सकता था क्योंकि प्रैक्टिस मैचों में इशान ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। इस सवाल के जवाब में कोहली ने कहा,आप क्या सोचते हैं सर ? मैंने तो वही टीम खिलाई जो मेरे हिसाब से सही लगी। क्या आप टी20 इंटरनेशनल से रोहित शर्मा को ड्रॉप करना चाहते हैं ?भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपना माथा पकड़ लिया और कहा कि अगर आप कोई कंट्रोवर्सी करना चाहते हैं तो पहले बता दीजिए मैं उसी हिसाब से अपना बयान दूंगा।Jayesh@jayeshvk16twitter.com/jayeshvk16/sta…Jayesh@jayeshvk16Reporter: Ishan Kishan in next game in place of Rohit?Virat: Do you seriously want me to dropped Rohit Sharma from T20Is. Rohit Sharma? If you controversy, you can tell me. I'll answer it accordingly."11:33 AM · Oct 24, 202130031157Reporter: Ishan Kishan in next game in place of Rohit?Virat: Do you seriously want me to dropped Rohit Sharma from T20Is. Rohit Sharma? If you controversy, you can tell me. I'll answer it accordingly."twitter.com/jayeshvk16/sta… https://t.co/LRzCkcc8Kwरोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हो गएआपको बता दें कि भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 151 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन रोहित शर्मा अपना खाता भी नहीं खोल सके। वहीं पाकिस्तान ने इस लक्ष्य को बिना कोई विकेट गंवाए आसानी से हासिल कर लिया। पाकिस्तान की वर्ल्ड कप के किसी भी मैच में भारत के खिलाफ ये पहली जीत है और उन्होंने एक इतिहास रच दिया।