फैंस के चहेते भारतीय कप्तान विराट कोहली अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। इन दिनों विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक फैन को देश छोड़ने की सलाह देते दिखाई दे रहे हैं। उनकी यह बात हालांकि कुछ फैन को पसंद नहीं आ आई और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। बता दें कि हाल ही में 30वां बर्थडे मनाने वाले विराट कोहली फिलहाल आराम कर रहे हैं। उनकी जगह रोहित शर्मा वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं।
दरअसल यह वीडियो विराट कोहली के आधिकारिक ऐप के प्रमोशन के लिए शूट किया गया है। विराट का ऐप 5 नवम्बर को उनके जन्मदिन पर लॉन्च किया गया था। वीडियो में विराट ऑस्ट्रेलियन और इंग्लिश क्रिकेटर्स का समर्थन करने वाले एक भारतीय फैन को भारत से चले जाने के लिए कह रहे हैं।
हुआ यूं कि विराट को एक फैन ने लिखा- वह एक ओवरेटेड बल्लेबाज हैं। उनकी बल्लेबाजी में कुछ भी खास नहीं लगता है। मुझे इन भारतीयों की तुलना में अंग्रेज और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खेलते देखने में अधिक आनंद मिलता है। इस पर विराट कहते हैं- मुझे नहीं लगता है कि आपको भारत में रहना चाहिए। जाओ कहीं और रहो। आप हमारे देश में क्यों रहते हैं और दूसरे देशों से प्यार करते हैं?'
विराट कोहली आगे वीडियो में कहते हैं, 'अगर कोई मुझे पसंद नहीं करता तो इसमें मुझे कोई परेशानी नहीं है लेकिन अगर कोई भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ कुछ बोलता है तो यह अच्छी बात नहीं है और उसे देश में नहीं रहना चाहिए। विराट कोहली के इस वीडियो पर सोशल मीडिया में गुस्से भरी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
कोहली की इस प्रतिक्रिया का लोग जमकर मजाक बना रहे हैं और उनसे कह रहे हैं कि अगर आपको विदेशी चीजों से इतनी ही दिक्कत है तो फिर विदेशी चीजों का इस्तेमाल क्यों करते हो और विदेशी सामानों का प्रमोशन क्यों करते हो।
जरा हटके' सेक्शन की खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें