Virat Kohli Reaction on his Old Friend Son: भारतीय क्रिकेट टीम के सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। क्योंकि किंग कोहली डोमेस्टिक क्रिकेट में एक्शन को तैयार हैं। टीम इंडिया के लिए बड़े खिलाड़ी बनने के बाद से विराट कोहली सालों से रणजी के रण में नहीं उतरे हैं। लेकिन आखिरकार वो करीब 13 साल के बाद रणजी ट्रॉफी में खेलने जा रहे हैं। जिसकी जबरदस्त तैयारी कर रहे हैं।
रणजी मैच से पहले प्रैक्टिस में जुटे हैं विराट कोहली
रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे चरण का आगाज हो चुका है। टीम इंडिया के तमाम स्टार खिलाड़ी इस बार रणजी में लंबे समय के बाद खेलने उतरे हैं। जिस कड़ी में अब विराट कोहली भी खेलने के लिए तैयार हैं। दिल्ली से खेलने वाले कोहली रणजी मैच में 30 जनवरी को रेलवे के खिलाफ होने वाले मैच में उतरेंगे। इस मैच के लिए किंग कोहली दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में जमकर तैयारी कर रहे हैं।
अपने दोस्त के बेटे के लेफ्टी होने पर कोहली का दिलचस्प रिएक्शन
दिल्ली और रेलवे के बीच होने वाले मैच से ठीक एक दिन पहले विराट कोहली का प्रैक्टिस करने के दौरान का एक वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विराट कोहली अपने एक नन्हें प्रशंसक के साथ बात कर रहे हैं और उनका एक जबरदस्त और मजेदार रिएक्शन अब सोशल मीडिया पर खास तरह से वायरल हो गया है।
जी हां... विराट कोहली स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे थे। इसी दौरान उनका एक पुराना साथी खिलाड़ी जो उनके साथ अंडर-17 और अंडर-19 टीम में एक साथ खेले शावेज अपने चौथी कक्षा में पढ़ रहे बेटे के साथ वहां पहुंचे। विराट कोहली और उनका साथी शावेज गर्मजोशी से मिलते हैं और फिर शावेज के बेटे कबीर से विराट कोहली की मुलाकात होती है। जहां कोहली ने बच्चे से परिचय लेते हुए नाम पूछा। मासूम बच्चे ने अपना नाम कबीर बताया और अपने आप को लेफ्टी बल्लेबाज बताया।
लेफ्टी हाथ से बैटिंग स्टाइल के बारे में बताते ही किंग कोहली हैरान रह गए। एक बार बारगी हैरान रहने वाले कोहली ने इसके बाद अपने दोस्त शावेज की तरफ देखते हुए कहा-
"ओए तूने लेफ्टी बना दिया।" विराट कोहली का ये दिलचस्प रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।