Virat Kohli vs Rohit Sharma: आईसीसी टूर्नामेंट में किसका पलड़ा रहा है भारी? देखें दोनों के आंकड़े 

India v Pakistan - ICC Cricket World Cup 2019 - Source: Getty
India v Pakistan - ICC Cricket World Cup 2019 - Source: Getty

Virat Kohli vs Rohit Sharma Stats in ICC Tournaments: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी। टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टक्कर होगी। पिछले साल की उपविजेता टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेगी।

Ad

टूर्नामेंट में टीम इंडिया तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। इसमें दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा की भूमिका सबसे अहम रहेगी। दोनों ही टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं और ये अब तक आईसीसी के कई टूर्नामेंट खेल चुके हैं। आइए जानते हैं कि आईसीसी टूर्नामेंट्स में विराट कोहली और रोहित शर्मा में से किसके आंकड़े ज्यादा बेहतर हैं।

आईसीसी के व्हाइट बॉल टूर्नामेंट्स में विराट कोहली का रिकॉर्ड

दाएं हाथ के दिग्गज विराट कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में आईसीसी का पहला टूर्नामेंट 2009 में खेला था। आईसीसी के लिमिटेड ओवरों के टूर्नामेंट में किंग कोहली अब तक 85 मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 3616 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 62 से ऊपर का रहा है। इसमें 5 शतक शामिल हैं। विराट कोहली ने भारतीय टीम के साथ अपना पहला आईसीसी टूर्नामेंट 2011 में जीता था। इसके अलावा वह चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल भी जीत चुके हैं।

Ad

आईसीसी के व्हाइट बॉल टूर्नामेंट्स में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

भारत की वनडे और टेस्ट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने अपना पहला आईसीसी टूर्नामेंट 2007 में खेला था। हिटमैन ने आईसीसी के लिमिटेड ओवरों के फॉर्मेट में 85 मैच खेले हैं, जिसमें वो 3276 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। इस दौरान रोहित का औसत 46.80 का रहा है। इसमें 8 शतक शामिल हैं।

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में विराट कोहली और रोहित शर्मा के आंकड़े

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में विराट कोहली के आंकड़े देखें, तो उन्होंने 46 मैचों की 79 पारियों में 2617 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 11 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। दूसरी तरफ, रोहित शर्मा ने 40 मैचों की 69 पारियों में 2716 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक और 8 फिफ्टी निकली हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications