भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को पिछले साल यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में हार का सामना करना पड़ा था। टीम का परफॉर्मेंस काफी खराब रहा था। वहीं एक बार फिर टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार है और इसके लिए टीम का ऐलान भी हो गया है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। वहीं पिछले टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले कई दिग्गजों की छुट्टी कर दी गई है।
पहले हम आपको बताते हैं कि इस बार रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टी20 वर्ल्ड कप टीम में किन-किन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई है। दोनों चोट के बाद वापस आ रहे हैं। दिनेश कार्तिक और ऋषभ पन्त के रूप में दो विकेटकीपर को सेलेक्ट किया गया है। स्पिन विभाग के लिए अक्षर पटेल, रवि अश्विन और चहल को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा रवि बिश्नोई और दीपक चाहर को स्टैंडबाय में रखा गया है।
रोहित शर्मा की टीम में विराट कोहली की टीम के इन 5 प्लेयर्स को शामिल नहीं किया गया
वहीं अगर हम पिछले साल के टी20 वर्ल्ड कप की तुलना करें तो उस टीम के पांच खिलाड़ियों को इस बार जगह नहीं मिली है। रविंद्र जडेजा इंजरी की वजह से पहले ही बाहर हो चुके हैं। इसलिए हम ये नहीं कह सकते हैं कि उन्हें टीम से बाहर किया गया है। अगर वो फिट होते तो निश्चित तौर पर खेलते। जडेजा के अलावा वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी, इशान किशन और शार्दुल ठाकुर को इस बार टीम में जगह नहीं मिली है। इनकी जगह पर दिनेश कार्तिक, दीपक हूडा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया है। इन सभी खिलाड़ियों को उनके फॉर्म के आधार पर सेलेक्ट किया गया है।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पन्त, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।