विराट कोहली vs सचिन तेंदुलकर: 295 वनडे मैचों के बाद कौन रहा बेहतर, किसके बल्ले से निकले ज्यादा शतक?

विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर
विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर

Virat Kohli vs Sachin Tendulkar Record after 295 ODis: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की गिनती भारत के दो सबसे सफल क्रिकेटर्स में होती है। इन दोनों खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में जहां विराट कोहली पहले नंबर पर काबिज हैं, तो वहीं सचिन तेंदुलकर दूसरे पायदान पर हैं।

विराट कोहली ने अपना आखिरी वनडे मैच अगस्त 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। 2008 में श्रीलंका के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत करने वाले किंग कोहली अब तक 295 मैच खेल चुके हैं। वहीं, दाएं हाथ के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन ने अपने वनडे करियर में 463 मुकाबले खेले।

295 वनडे मैचों में के सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में से किसने बनाए सबसे अधिक रन?

गौरतलब हो कि 295 मैचों के सचिन तेंदुलकर ने वनडे फॉर्मेट में 11505 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 44.42 का रहा था। वहीं, उनका स्ट्राइक रेट 86 से ऊपर का था। उनका उच्चतम स्कोर 186* रन था।

295 वनडे मैचों के बाद विराट कोहली दिग्गज तेंदुलकर से रन बनाने के मामले में काफी आगे हैं। उन्होंने 58.16 की औसत से 13906 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली का स्ट्राइक रेट 98 से ऊपर का रहा है। वहीं, उनका अधिकतम स्कोर 183 रन है।

295 वनडे मैचों के बाद सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में से किसने बनाए ज्यादा शतक?

वनडे करियर में सचिन तेंदुलकर को अपना पहला शतक पूरा करने के लिए 77 पारियां खेलनी पड़ी थीं। 295 मैचों के बाद सचिन के बल्ले से 33 शतक निकले। वहीं, उन्होंने 56 अर्धशतक भी लगाए। सचिन अपने वनडे करियर में कुल 49 शतक लगाए हैं।

कोहली शतक लगाने के मामले में भी सचिन से आगे हैं। वह अब तक 50 शतक जड़ चुके हैं। वहीं, उनके बल्ले से 72 अर्धशतकीय पारियां आई हैं। कोहली विश्व के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे में 50 शतक लगाने का कारनामा किया है। उनके फैंस को पूरी उम्मीद है कि ये आंकड़ा अभी और बढ़ेगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications