भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो शुभमन गिल की मदद करने के लिए तैयार हैं ताकि भविष्य में वो एक बड़े क्रिकेटर बन सकें। विराट कोहली के मुताबिक अगर गिल लंबे समय तक खेलते हैं तो फिर इससे इंडियन क्रिकेट को ही फायदा होगा।
शुभमन गिल के लिए साल 2023 एक लाजवाब सपने की तरह गुजर रहा है। साल की शुरुआत से ही उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। आईपीएल में भी उन्होंने काफी ज्यादा रन बनाए और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए। आईपीएल 2023 के दौरान शुभमन गिल का बल्ला जमकर बोला। गिल ने बीते सीजन 17 मुकाबले खेले और इस दौरान 59.33 के शानदार औसत से 890 रन बनाए। शुभमन के बल्ले से आईपीएल 2023 में तीन शतक भी निकले। यही वजह है कि उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के साथ की जा रही है।
मैं शुभमन गिल की मदद करने के लिए तैयार हूं - विराट कोहली
वहीं विराट कोहली ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले गिल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मैं शुभमन गिल की सहायता करना चाहता हूं और मुझे उनके पोटेंशियल के बारे में अच्छी तरह से पता है। मैं उनकी मदद करना चाहता हूं ताकि वो लंबे समय तक खेल सकें और लगातार परफॉर्म कर सकें। इससे भारतीय क्रिकेट को ही फायदा होगा।
आपको बता दें कि पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने हाल ही में शुभमन गिल की तुलना महान सचिन तेंदुलकर के साथ की थी। वसीम अकरम ने स्पोर्ट्सकीड़ा से खास बातचीत में गिल को सचिन तेंदुलकर जैसा बताया था। उन्होंने कहा था कि शुभमन गिल को गेंदबाजी करने का मतलब है कि मैं तेंदुलकर को गेंदबाजी कर रहा हूं।