Virat Kohli to Retire from test cricket : भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने की इच्छा जताई है। इससे पहले रोहित शर्मा ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था और अब खबरें आ रही हैं कि विराट कोहली भी टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाले हैं। कहा जा रहा है कि उन्होंने अपने इस फैसले के बारे में बीसीसीआई को बता दिया है।दरअसल पिछले कुछ समय से विराट कोहली का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में उतना अच्छा नहीं रहा है। खासकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वो ज्यादा रन नहीं बना पाए। यही वजह थी कि टीम इंडिया को इस बार इस सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। अब खबर आ रही है कि विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं।
टीम इंडिया को जून में इंग्लैंड का दौरा करना है और बीसीसीआई चाहती है कि विराट कोहली इसी वजह से अभी संन्यास ना लें, क्योंकि रोहित शर्मा पहले ही अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं। ऐसे में अगर विराट कोहली भी संन्यास लेते हैं तो फिर टीम इंडिया काफी कमजोर पड़ सकती है।
विराट कोहली ने अपने संन्यास का मन बना लिया है - सोर्स
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक सूत्रों ने बताया 'विराट कोहली ने अपना मन बना लिया है और इस बारे में बोर्ड को बता भी दिया है कि वो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं। बीसीसीआई ने कोहली से कहा है कि वो अभी अपने फैसले पर पुर्नविचार करें क्योंकि इंग्लैंड का अहम टूर सामने आ रहा है। उन्होंने अभी बीसीसीआई के इस रिक्वेस्ट पर कोई जवाब नहीं दिया है।"
आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा था कि "मैं सभी को यह बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। व्हाइट जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का शुक्रिया। मैं वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रहूंगा।"