भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वो ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सीरीज़ के पहले टी20 मैच में टीम के बुरे प्रदर्शन से बेचैन नहीं हैं। विराट इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे युवा खिलाड़ियों को ज़्यादा मौके देने के पक्ष में हैं। पहले टी20 मैच में राहुल ने ज़बरदस्त वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं पंत जल्द रन आउट होने की वजह से ज़्यादा रन बनाने में नाकाम रहे थे।
इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 127 रन का आसान सा दिखने वाला लक्ष्य दिया था। मैच के 19वें ओवर जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाज़ी की थी। उन्होंने 4 ओवर फेंके और 16 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। हालाँकि भारतीय टीम ये मैच जीतने में नाकाम रही और सीरीज़ में 0-1 से पीछे हो गई।
कोहली ने मैच के बाद प्रेज़ेंटेशन सेरेमनी में कहा कि हम राहुल और ऋषभ को ज़्यादा मौके देना चाहते हैं, राहुल ने काफ़ी अच्छी पारी खेली और मेरे साथ उनकी अच्छी साझेदारी भी हुई। अगर हमलोग 150 रन के आंकड़े को पार कर लेते तो ऐसी पिच पर इस स्कोर को बचाना आसान होता। लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हमसे बेहतर क्रिकेट खेला और वो जीत के हक़दार हैं।
हालाँकि कोहली टीम इंडिया के गेंदबाज़ों की तारीफ़ करने से नहीं चूके। कोहली ने कहा, “मैं गेंदबाज़ों के प्रदर्शन से काफ़ी ख़ुश हूं, मुझे मालूम नहीं था कि हम मैच को ऐसे हालात में भी ले आएंगे, लेकिन बुमराह तब भी चमत्कार कर सकते हैं जब गेंद रिवर्स कर रही हो, यहां तक कि मयंक मारकंडे ने भी (17वें ओवर में) शानदार गेंदबाज़ी की।” जीतने वाले कप्तान आरोन फिंच ने भी ये माना कि डेथ ओवर्स में बुमराह की गेंद का सामना करना आसान नहीं है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
Published 25 Feb 2019, 19:26 IST