भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और दिग्गज फील्डर मोहम्मद कैफ ने टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मोहम्मद कैफ ने अपने विचार रखते हुए कहा कि विराट कोहली भारत के सबसे सफलतम कप्तान साबित हो सकते हैं। न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के अनुसार कैफ ने इसके अलावा ऋषभ पंत को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
मोहम्मद कैफ ने कहा -
विराट कोहली को अपनी टीम सेलेक्शन पर ध्यान देना होगा। अगर कोई खिलाड़ी कुछ मैचों के लिए खराब प्रदर्शन करे, तो भी उन्हें उसका समर्थन करना चाहिए। उन्हें खिलाड़ियों को तराशना होगा, तभी वह एक अच्छी टीम बना सकते हैं।
विकेटकीपर के रोल के लिए भारतीय टीम में काफी खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है, लेकिन टीम को एक स्पेशलिस्ट कीपर की जरूरत है। केएल राहुल बैकअप कीपर हो सकते हैं, लेकिन उन्हें मुख्य विकेटकीपर के रूप में नहीं देखना चाहिए।
अगर आप धोनी के ऊपर ऋषभ पंत को तरजीह दे रहे हैं, तो विराट कोहली को उनका समर्थन करना होगा। पंत को टीम का वाटर बॉय बनाकर नहीं रखना चाहिए। कोहली और उनकी टीम को इन चुनौतियों से पार पाना ही होगा और अगर ऐसा होता है तो विराट कोहली अपने रिटायरमेंट के समय भारत के सफलतम कप्तान बन सकते हैं।
यह भी पढ़ें - विराट कोहली ने शुरूआती दिनों के सबसे मुश्किल गेंदबाज का नाम बताया
टेस्ट कप्तान के तौर पर विराट कोहली का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है
विराट कोहली भारत के सबसे सफलतम कप्तानों में शुमार हैं और टेस्ट क्रिकेट में भारत ने उनकी कप्तानी में अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उनकी कप्तानी में टीम ने 2019-2021 आईसीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप में अभी तक बढ़िया प्रदर्शन किया है और शुरूआती 7 में से 7 मैचों में जीत हासिल की। हालाँकि न्यूजीलैंड में टीम को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था।
इसके अलावा कोहली की कप्तानी में अभी तक भारतीय टीम ने द्विपक्षीय वनडे एवं टी20 सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन आईसीसी के टूर्नामेंट में कोहली अभी तक टीम को खिताबी जीत नहीं दिला सके हैं। 2017 में भारत के सीमित ओवर टीम के कप्तान बनने वाले कोहली की कप्तानी में भारत को 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने बुरी तरह हराया था।
इसके अलावा 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में राउंड रॉबिन स्टेज में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने हराया था। गौरतलब है कि आईसीसी टूर्नामेंट में कप्तान के तौर पर भी विराट कोहली का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है और प्रमुख मैचों में वह ज्यादातर फ्लॉप ही रहे हैं।