भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि कल वो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन के साथ इंस्टाग्राम पर शाम 7 बजे लाइव आएंगे। यह दोनों मौजूदा हालातों के अलावा कई और मुद्दों के भी बात करने वाले हैं। विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा, "कल शाम 7 बजे मैं अपने अच्छे दोस्त केविन पीटरसन के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव आऊंगा। हमारे साथ जुड़िए, जहां हम मौजूदा हालात के अलावा और पिछले कुछ सालों के बारे में भी बात करेंगे, जब से हम एक दूसरे को जानते हैं। "Tomorrow at 7 PM IST my good friend @KP24 and I are going live on Instagram. Tune in to catch us chatting about what's happening world over at the moment and also about all the years we've known each other. 😊 pic.twitter.com/19ghv6Bp1B— Virat Kohli (@imVkohli) April 1, 2020केविन पीटरसन ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, "कल सात बजे मैं अपने दोस्त विराट कोहली से इंस्टाग्राम पर लाइव बात करने वाला हूं। आप इसको मिस नहीं कर सकते हैं। विराट ने मुझे आउट किया हुआ है, इसलिए वो मुझे इसको लेकर टीज करते हैं।"TOMORROW at 7pm IST, I’m chatting LIVE to my buddy @imVkohli on Instagram. This you won’t want to miss! He always teases me for getting me out!!!! 😱😱😱 pic.twitter.com/IeZmSK6v62— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) April 1, 2020आपको बता दें कि इस समय पूरा विश्व कोरोनावायरस से जंग लड़ रहा है और इससे बचने के लिए ज्यादातर जगह लॉकडाउन हो रखा है। इसी वजह से क्रिकेटर्स भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और केविन पीटरसन भी लगातार इंस्टाग्राम पर लगातार लाइव भी आ रहे हैं। इससे पहले वो भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन के साथ भी लाइव आ चुके हैं। पीटरसन हाल ही में कांग्रेस नेता शशि थरूर के साथ भी लाइव आए थे। विराट कोहली और केविन पीटरसन एक दूसरे के खिलाफ तो खेले ही हैं, लेकिन आईपीएल में यह एक साथ भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं। इसी वजह यह लाइव सेशन काफी दिलचस्प हो सकता है और फैंस को इसमें काफी मजा आ सकता है। साथ ही में फैंस को इस लाइव सेशन में काफी कुछ जानने को भी मिलेगा।