भारतीय (Indian Cricket Team) कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बतौर कप्तान भारतीय टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है लेकिन इस दिग्गज के नाम अभी भी कप्तान के तौर पर किसी भी प्रारूप में कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं दर्ज है। विराट कई बार ट्रॉफी जीतने के करीब पहुंचे लेकिन उन्हें अहम मौकों पर निराशा हाथ लगी। हालांकि आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) को देखते इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड गॉवर (David Gower) का मानना है कि भारतीय टीम काफी मजबूत है और इस वजह से विराट के पास पहला आईसीसी ख़िताब जीतने का अच्छा मौका होगा।
विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुँची थी लेकिन उन्हें वहां पाकिस्तान के हाथों हार मिली थी। इसके बाद इस साल टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंची लेकिन उन्हें वहां भी निराशा ही हाथ लगी और न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली। इस तरह विराट अभी भी आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाए हैं।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में गॉवर ने कहा कि भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतने की बड़े दावेदारों में से एक है और कोहली के पास इस बार ट्रॉफी जीतने का अच्छा मौका होगा। उन्होंने कहा,
विराट के पास अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी जीतने का अच्छा मौका होगा। भारत एक अच्छी टीम है। भारत शायद टूर्नामेंट जीतने के लिए फेवरेट होगा।
भारत ने आखिरी बार कोई आईसीसी टूर्नामेंट साल 2013 में जीता था, जहां इंग्लैंड को हराकर भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। वहीं टी20 वर्ल्ड कप का पहला ही संस्करण भारत ने अपने नाम किया और तब से वह इस ट्रॉफी को जीतने में नाकाम रहे हैं।
टी20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ देंगे विराट कोहली
भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने पिछले महीने ही सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की घोषणा की थी कि वह आगामी वर्ल्ड कप के बाद टी20 प्रारूप में भारत की कप्तानी नहीं करेंगे। विराट ने कहा था कि उन्होंने यह फैसला अपने वर्कलोड को मैनेज करने तथा अन्य प्रारूपों की कप्तानी में ध्यान देने के लिए लिया। हाल ही में उन्होंने आईपीएल में अपनी टीम आरसीबी की भी कप्तानी छोड़ दी है।