भारत के कप्तान विराट कोहली को पहले ही आधुनिक समय के महान खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। जब खेल के सभी प्रारूपों में समान रूप से अच्छा प्रदर्शन करने की बात आती है, वह अपने समकालीनों से मीलों आगे है। 32 साल की उम्र में 70 अंतरराष्ट्रीय शतकों के उनके आंकड़े आश्चर्यजनक से कम नहीं हैं। विराट कोहली निस्संदेह क्रिकेट के खेल के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। विराट कोहली को लेकर हरभजन सिंह ने अब एक बड़ी बात कही है।
इंडिया टुडे से एक इंटरव्यू में हरभजन सिंह ने कहा है कि विराट कोहली बहुत जल्द एक विश्व कप उठाएंगे। 40 वर्षीय ने कहा है कि भारत में आगामी 2021 विश्व कप जीतने से कोहली एक बड़े खिलाड़ी नहीं बनेंगे, क्योंकि वह पहले से ही हैं, लेकिन यह निश्चित रूप से भारतीय कप्तान की विरासत को मजबूत करेगा।
विराट कोहली के लिए भज्जी का बयान
हरभजन सिंह ने कहा कि विराट कोहली या तो टी20 वर्ल्ड कप जीतेंगे, या अगला वनडे वर्ल्ड कप। उन्होंने कहा कि वह कप जीतेंगे, इससे बड़ा नहीं होंगे क्योंकि वह पहले से ही एक बड़े खिलाड़ी बन चुके हैं। जीतने से उनकी लैगेसी ज्यादा मजबूत होगी।
उल्लेखनीय है कि अगले साल भारत में टी20 वर्ल्ड कप होना है। इसके अगले साल ऑस्ट्रेलिया में भी टी20 वर्ल्ड कप होना है। इसके बाद 2023 में भारतीय सरजमीं पर वनडे विश्वकप होना है। विराट कोहली की लीडरशिप क्वालिटी को देखते हुए हरभजन सिंह की बात सही हो सकती है। विराट कोहली में वे सभी गुण हैं, जो वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान में होने चाहिए। देखना होगा कि भज्जी की यह उम्मीद कब परिणाम में बदलती है।
फ़िलहाल विराट कोहली भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए हुए हैं। वहां भारतीय टीम को 27 नवंबर को पहला वनडे खेलना है। टीम इंडिया तीनों प्रारूप में सीरीज खेलेगी।