भारत की टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले सकते हैं। खबरों के मुताबिक विराट कोहली टेस्ट सीरीज के बाद ब्रेक लेंगे और वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे।
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक विराट कोहली अपनी बेटी का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए छुट्टी लेंगे और उन्होंने अपने इस फैसले के बारे में बीसीसीआई को पहले ही बता दिया है। कोहली के बेटी का जन्मदिन 11 जनवरी को है और टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद कोहली अपनी फैमिली के साथ छुट्टियों पर चले जाएंगे।
19 जनवरी से होगी भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज की शुरूआत
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मुकाबला 11 जनवरी से खेला जाएगा और इसके बाद 19 जनवरी से वनडे सीरीज की शुरूआत होगी। वनडे सीरीज के लिए अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है। दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जानी थी लेकिन ओमीक्रान की वजह से इस सीरीज को कैंसिल कर दिया गया।
विराट कोहली को हाल ही में वनडे टीम की कप्तानी से हटाया गया है और ऐसी खबरें आई थीं कि विराट कोहली खुद कप्तानी से नहीं हटे थे लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें हटा दिया था। वहीं हाल ही में रोहित शर्मा चोटिल होकर टेस्ट टीम से बाहर हो गए हैं। अब टेस्ट सीरीज के दौरान रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं रहेंगे और वनडे सीरीज के दौरान विराट कोहली उपलब्ध नहीं रहेंगे।
विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज हैं और इनके नहीं होने से भारतीय टीम को निश्चित तौर पर टेस्ट और वनडे में बड़ा झटका लगेगा। भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।