विराट कोहली (Virat Kohli) के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने दिग्गज बल्लेबाज को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली का ये आखिरी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) नहीं है बल्कि वो आने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लेंगे। राजकुमार शर्मा के मुताबिक विराट कोहली अभी लंबे समय तक खेलेंगे।
दरअसल हाल ही में कई तरह की प्रतिक्रियाएं आई थीं कि विराट कोहली का ये आखिरी टी20 वर्ल्ड कप हो सकता है। टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि कोहली को टी20 से संन्यास लेकर वनडे और टेस्ट फॉर्मेट पर अपना फोकस करना चाहिए। रवि शास्त्री ने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लेना चाहिए क्योंकि अगले साल वनडे वर्ल्ड कप है और उस पर फोकस करना चाहिए। रवि शास्त्री ने यहां पर 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का उदाहरण दिया है। तब एम एस धोनी की अगुवाई में भारत की युवा टीम ने टी20 का टाइटल अपने नाम किया था। रवि शास्त्री के मुताबिक ये भारतीय टीम भी कुछ वैसा ही कर सकती है।
विराट कोहली 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलेंगे - कोच
हालांकि विराट के बचपन के कोच का कहना है कि कोहली अभी आगे लंबा खेलेंगे। उन्होंने इंडिया न्यूज पर बातचीत के दौरान कहा,
मैं ये स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि विराट कोहली के लिए ये आखिरी टी20 वर्ल्ड कप नहीं है। वो लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए खेलेंगे। अपनी फॉर्म, फिटनेस और रनों की भूख की वजह से मुझे उम्मीद है कि वो 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलते हुए दिखेंगे। वो अब पूरी तरह से फ्रेश लग रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि भारत को अगर टी20 वर्ल्ड कप जीतना है तो विराट कोहली उसमें काफी अहम भूमिका अदा करेंगे।