दिग्गज भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मुश्ताक अहमद (Mushtaq Ahmed) ने चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली ने टी20 में कप्तानी छोड़ दी है और इसके बाद अब वो जल्द ही वो इस फॉर्मेट से संन्यास भी ले लेंगे।
विराट कोहली ने हाल ही में टी20 टीम की कप्तानी छोड़ी है। टी20 वर्ल्ड कप कप्तान के तौर पर उनका आखिरी टूर्नामेंट था। वहीं मुश्ताक अहमद का मानना है कि विराट कोहली अब इस फॉर्मेट को अलविदा भी बोल सकते हैं।
पाकिस्तान के जियो न्यूज चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने ये प्रतिक्रिया दी। मुश्ताक अहमद ने कहा,
जब एक सफल कप्तान ये कहता है कि वो कप्तानी छोड़ना चाहता है तो इसका मतलब ये है कि ड्रेसिंग रूम में सबकुछ सही नहीं है। मुझे लगता है कि इस वक्त भारत के ड्रेसिंग रूम में दो ग्रुप हैं। एक ग्रुप मुंबई का है और एक ग्रुप दिल्ली का है।
विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लेंगे - मुश्ताक अहमद
मुश्ताक अहमद के मुताबिक विराट कोहली अब शायद टी20 में और आगे ज्यादा ना खेलें। उन्होंने आगे कहा,
मुझे लगता है कि विराट कोहली जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। हालांकि वो आईपीएल में खेलते रहेंगे। मुझे लगता है कि अब वो इस फॉर्मेट में खेल चुके हैं।
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा। टीम पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारकर पहले ही दौर से बाहर हो गई। इसके बाद भारतीय टीम ने अपने तीन मुकाबले जरूर जीते लेकिन सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाए।
अब भारत का अगला कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए विराट कोहली को रेस्ट दिया गया है।