Virat Kohli Share Instagram Post Wish Birthday Wife Anushka Sharma: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की वाइफ और बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं। हर कोई उन्हें जन्मदिन की ढेरों बधाईयां दे रहा है। वहीं आईपीएल में व्‍यस्‍त होने के बाद भी विराट, अनुष्‍का शर्मा को विश करने से नहीं चूके। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी पत्नी को बर्थडे विश किया और ढेर सारा प्यार लुटाया। विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को प्यार भरे अंदाज में किया बर्थडे विशगुरुवार शाम विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंटट इंस्‍टाग्राम पर अनुष्‍का शर्मा के साथ एक तस्‍वीर शेयर की है। इसमें दोनों एक दूसरे को हग किए हुए हैं और दोनों ने ही मैचिंग के कपड़े पहने हैं। कोहली ने अपनी पोस्ट से अनुष्का के बर्थडे को खास बनाते हुए कैप्शन में लिखा, "मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी जीवन साथी, मेरा सेफ प्‍लेस, मेरा सबकुछ, आप हम सभी के जीवन की मार्गदर्शक रोशनी हैं। हम हर दिन आपसे बहुत प्यार करते हैं। हैप्‍पी बर्थडे माई लव।" View this post on Instagram Instagram Postफैंस विराट कोहली की इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और कपल की तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि विराट और अनुष्का ने साल 2017 में इटली में शादी की थी। शादी में परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। अनुष्का ने साल 2021 में बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने वामिका रखा है। इसके तीन साल बाद उन्होंने बेटे को जन्म दिया, विराट-अनुष्का ने बेटे का नाम अकाय रखा है।अनुष्का शर्मा का बॉलीवुड करियरयाद दिला दें कि एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। उन्होंने बीते 15 सालों में उन्होंने बॉलीवुड में अलग ही मुकाम हासिल किया है, वह तीनों खान (सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान) के साथ काम कर चुकी हैं, जो कि हर एक्ट्रेस का सपना होता है। तीनों फिल्में सुपर-डुपर हिट हुई थीं, जिसके बाद उनके करियर को और ज्यादा उड़ान मिली। वे मॉडलिंग से एक्टिंग में आईं, फिर फिल्ममेकिंग में हाथ आजमाया। हालांकि शादी के बाद से अनुष्का ने एक्टिंग से दूरी बना ली और अपना पूरा समय बच्चों और परिवार को ही दे रही हैं।