ICC ने अक्टूबर महीने के प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड के विजेताओं की घोषणा कर दी है। पुरुष वर्ग में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने बाजी मारी है, वहीं महिला वर्ग में यह अवार्ड पाकिस्तान की ऑलराउंडर निदा दार (Nida Dar) को मिला है। इन दोनों ही खिलाड़ियों का पिछले महीने धाकड़ प्रदर्शन रहा था। विराट कोहली के अलावा, दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा का नाम भी नॉमिनेटेड खिलाड़ियों में शामिल था। वहीं महिला वर्ग में निदा दार के साथ-साथ भारत की जेमिमा रॉड्रिग्स और दीप्ति शर्मा भी शामिल थी। इन दोनों ने ही अन्य नॉमिनेटेड खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए अवार्ड अपने नाम किया।भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने अक्टूबर के महीने में चार पारियां खेली थी लेकिन इस दौरान उनके बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। अक्टूबर की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में गुवाहाटी में खेले गए मैच में उनके बल्ले से नाबाद 49 रनों की पारी आई थी। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में अपनी टीम के पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ चेस करते हुए कोहली ने नाबद 82 रनों की जबरदस्त पारी खेली और अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई। अगले मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ भी उन्होंने अर्धशतक जड़ा था। उन्होंने कुल चार पारियों में 205 की औसत और 150.73 के शानदार स्ट्राइक रेट से 205 रन बनाए थे। बता दें कि कोहली को पहली बार यह अवार्ड मिला है।BCCI@BCCICongratulations to @imVkohli - ICC Player of the Month for October #TeamIndia126371558Congratulations to @imVkohli - ICC Player of the Month for October 👏👏#TeamIndia https://t.co/IEnlciVt9Tविराट कोहली ने आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ का अवार्ड जीतने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,अक्टूबर के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुना जाना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। दुनिया भर के प्रशंसकों के साथ-साथ पैनल द्वारा स्टैंडआउट खिलाड़ी के रूप में चुना जाना इस प्रशंसा को मेरे लिए और भी खास बनाता है।निदा दार ने ऑलराउंड खेल दिखाया थानिदा दार ने अपनी टीम के लिए बल्ले और गेंद से शानदार खेल दिखाया था। उन्होंने 6 मैचों में 72 से भी ज्यादा की औसत से 145 रन और 8 विकेट भी चटकाए थे। अवार्ड जीतने पर निदा दर ने कहा,पुरस्कार के लिए नॉमिनेट होना बहुत अच्छा था, और इसे जीतना मेरे लिए बहुत खास है। काश हम महिला एशिया कप जीत पाते, लेकिन मुझे खुशी है कि हम एक टीम के रूप में प्रदर्शन कर रहे हैं, और हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ घर पर सीरीज जीत लड़कियों को अपने खेल में डालने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। मुझे अपने देश का प्रतिनिधित्व करने में बहुत गर्व है और मेरा लक्ष्य जितना हो सके अपनी टीम के जीतने में योगदान देना है।