भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के खराब फॉर्म को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने कहा है कि कोहली को टी20 फॉर्मेट में नहीं खिलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर मैं टीम का चयन करता तो विराट कोहली को टीम में नहीं शामिल करता।
अजय जडेजा के मुताबिक इंडियन टीम मैनेजमेंट और कप्तान के पास दो ऑप्शन हैं। वो या तो आक्रामक तरीके से खेलें या फिर अपने पुराने अंदाज में खेलें। विराट कोहली को लेकर उन्हें कड़ा फैसला लेना पड़ सकता है।
सोनी स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान अजय जडेजा ने कहा 'इंडियन टीम ने ये दिखाया कि उसी गेम को आप एक और तरीके से भी खेल सकते हैं। आप अभी भी 180-200 रन बना रहे हैं। ऐसा नहीं है कि गेम चेंज हो गया है लेकिन अब आपके पास च्वॉइस है कि आप किस तरह से खेलना चाहते हैं। मेरे हिसाब से रोहित शर्मा ये फैसला लेंगे।'
जडेजा ने आगे कहा 'जो भी कोई टीम को लीड करे उसके पास केवल दो च्वॉइस हैं। या तो आप इसी तरह से खेलते रहें और युवा प्लेयर्स को मौका दें या फिर अपनी पुरानी टीम के पास जाएं जिसने आपसे पहले खेला था।'
विराट कोहली को लेकर कड़ा फैसला लेना होगा - अजय जडेजा
अजय जडेजा ने आगे विराट कोहली को लेकर प्रतिक्रिया दी और कहा 'कोहली एक खास प्लेयर हैं। अगर वो कोहली ना होते तो टेस्ट टीम का हिस्सा भी ना होते। हालांकि उनको लेकर आपको फैसला लेना पड़ेगा। क्या आप टॉप ऑर्डर में वो पैनापन चाहते हैं या फिर आप ओल्ड स्टाइल में खेलेंगे जहां पर रोहित और विराट टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते थे। डिपेंड करता है कि आप किस तरह से खेलना चाहते हैं। अगर मुझे टीम चुननी होती तो फिर मैं विराट का चयन ना करता।'