भारतीय टीम (Indian Team) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) 5 नवम्बर को अपना 34वां जन्मदिन मनाएंगे। हालांकि वह इस खास दिन देश में नहीं होंगे क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप चल रहा है और वह टीम इंडिया के साथ हैं। मुंबई में एक कार्यक्रम में उनका जन्मदिन मनाया जाएगा, जिसमें कुछ क्रिकेटर भी शामिल होंगे।
प्यूमा (PUMA) इस खास दिन को कोहली के चित्रों से सज्जित दीवार का निर्माण करते हुए मनाएगा। कोहली के उत्साही प्रशंसक इस अनूठी पहल में शामिल हो सकते हैं और इस आयोजन का हिस्सा बनकर अपनी उपस्थिति से इसे सफल बना सकते हैं। भारतीय क्रिकेटर रजत पाटीदार, अनुज रावत, आयुष बदोनी और केएस भारत भारत के तैराक श्रीहरि नटराज के साथ इस आयोजन का हिस्सा होंगे। हरियाणा की 94 वर्षीय धावक भगवानी देवी के भी इस कार्यक्रम में शिरकत करने की उम्मीद है।
यह भी सामने आया है कि विराट कोहली के जीवन को दर्शाने के लिए 5000 अद्वितीय गेंदों का उपयोग किया जाएगा। विराट के जन्मदिन पर उनके चेहरे का 20 फीट का भित्ति चित्र बनाया जाएगा। सभी क्षेत्रों के खेल सितारे चैंपियन और फैंडम इसका जश्न मनाने के लिए एक साथ आएंगे। मुंबई के कार्टर रोड के एम्पीथियेटर में यह आयोजन होगा, फैन्स इसमें फ्री एंट्री पा सकते है, इसके लिए कोई फीस नहीं होगी।
विराट कोहली इस समय टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं और उनके बल्ले से रन भी देखने को मिल रहे हैं। टूर्नामेंट में अब तक उन्होंने तीन अर्धशतक जमाए हैं। वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।