विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट श्रृंखला जीतने में सक्षम है: इरफान पठान

दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान का मानना है कि विराट कोहली की अगुवाई वाली वर्तमान भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट श्रृंखला जीतने में सक्षम है। पठान का कहना है कि इस भारतीय टीम के अंदर वो काबिलियत है जिससे ये अगले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज जीत सकती है। उनका कहना है कि दक्षिण अफ्रीका में तेज गेंदबाजों के लिए मददगार पिचें होती हैं और हाल ही में भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है और उनके पास दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को परेशान करने की पूरी क्षमता है। एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में पठान ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतेगी। जब जोहानिसबर्ग में भारतीय टीम ने टेस्ट मैच जीता था तो मैं उस टीम का हिस्सा था। विराट कोहली की टीम दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम, साउथ अफ्रीका के लिए दिक्कतें पैदा कर सकती है और अगर दक्षिण अफ्रीका गेंदबाजों की मददगार पिचें बनाता है तो मुझे लगता है कि भारतीय गेंदबाज काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। गौरतलब है इससे पहले न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डूल ने भी कहा था कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भुवनेश्वर कुमार की अहमियत काफी ज्यादा है और वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ काफी फर्क पैदा कर सकते हैं। टेस्ट हो या एकदिवसीय भारतीय टीम आज तक दक्षिण अफ्रीका में एक भी श्रृंखला नहीं जीती है। यहां तक कि दक्षिण अफ्रीका की धरती पर कोई भी एशियाई टीम टेस्ट श्रृंखला अभी तक नहीं जीत पाई है। भारत और पाकिस्तान ने वहां पर दो टेस्ट मैच जीते हैं लेकिन श्रृंखला जीतने में नाकामयाब रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम भी सिर्फ एक टेस्ट मैच प्रोटियाज के खिलाफ उनकी धरती पर जीत पाई है। भारतीय टीम अब तक दक्षिण अफ्रीका में 6 टेस्ट श्रृंखला खेल चुकी है और इनमें से उसका सबसे बढ़िया प्रदर्शन साल 2010/11 की रेनबो सीरीज के दौरान रहा था। उस श्रृंखला को भारतीय टीम ने 1-1 से ड्रॉ कराया था। वहीं 2013 की सीरीज में जोहानिसबर्ग में मैच रोमांचक तरीके से ड्रॉ हुआ लेकिन डरबन टेस्ट में भारतीय टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। हालांकि इस बार देखा जाए तो भारतीय टीम काफी बेहतरीन टीम लग रही है। कोहली की अगुवाई में टीम इस वक्त टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पायदान पर काबिज है और टीम के सभी खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम की गेंदबाजी पहले से काफी ज्यादा मजबूत हुई है और भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी की पेस जोड़ी किसी भी टीम को सस्ते में समेटने के लिए सक्षम है। इसका नजारा दोनों श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दिखा चुके हैं। वैसे भी भारतीय टीम ने कोलकाता में हरी पिच पर मैच खेला, जिससे उसकी तैयारी भी अच्छी हो रही है। कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार शतक जड़कर दिखा दिया कि हर फॉर्मेट में किसी भी परिस्थिति में उनसे बेहतर बल्लेबाज कोई नहीं है। ऐसे में कहा जा सकता है कि भारतीय टीम के इस बार दक्षिण अफ्रीका में जीतने की संभावना ज्यादा हैं।

App download animated image Get the free App now