लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ना चाहिए- वीरेंदर सहवाग

वीरेंदर सहवाग ने खुद के अनुभवों को भी साझा किया
वीरेंदर सहवाग ने खुद के अनुभवों को भी साझा किया

दिल्ली में आयोजित स्पोर्ट्स इंडिया समिट में पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग ने शिरकत की। उन्होंने बताया कि किसी उपलब्धि को हासिल करने के बाद बैठना नहीं चाहिए। खुद के बारे में बोलते हुए उन्होंने कई चीजें शेयर की तथा भारतीय टीम में खेलते समय उनके साथ हुई कुछ दिलचस्प घटनाओं का जिक्र भी किया। स्पोर्ट्सकीड़ा भी इस कार्यक्रम में सह-आयोजक की भूमिका में था।

सहवाग ने कहा कि एक बार बच्चे बड़े होकर भारत के लिए खेलना चाहते हैं और खेलने के बाद सोचते हैं कि आगे क्या करना है। मैं भारतीय टीम में आने के बाद बाहर हुआ था, तब सुस्त हो गया था। उस मैच में सौरव गांगुली ने कहा था कि घरेलू क्रिकेट खेलकर वापस आओ और जब मैं वापस टीम में आया तब सौभाग्य से सौरव गांगुली कप्तान थे। उन्होंने आगे कहा कि लक्ष्य निर्धारित करने के बाद आगे बढ़ते रहना चाहिए।

समिट में अन्य एथलीटों ने भी लिया हिस्सा

इस कार्यक्रम में भारतीय ओलम्पिक शूटर हिना सिद्धू ने भी भाग लिया। उन्होंने कहा कि तैयारी के समय मैंने कई महीनों तक किसी चीज पर ध्यान नहीं दिया। मैंने अपनी योजनाएं बनाई और उसी के अनुरूप आगे बढ़ी। कई बार तनाव आता है लेकिन उससे सीख मिलती है। शूटर अंजुम मुदगिल ने कहा कि किसी पराजय को हार नहीं मानकर उससे मिलने वाली अच्छी और सकारात्मक चीजों को ग्रहण करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि असफलता के बाद हमें उससे सीखना चाहिए।

गौरतलब है कि केन्द्रीय यूथ और स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री के साथ फिट इंडिया कैम्पेन के तहत इस समिट का आयोजन सीआईआई, स्पोर्ट्सकॉम और स्पोर्ट्सकीड़ा ने किया। इसमें इंडस्ट्री और स्पोर्ट्स से विभिन्न पहलू, कार्यक्रम और पॉलिसी को लेकर चर्चा की गई। केन्द्रीय खेल मंत्री किरन रिजिजू, वरिष्ठ पत्रकार अयाज मेमन, भारतीय ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा आदि लोगों ने शिरकत की।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now