Virender Sehwag afraid from lift: भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। खबरें आ रही हैं कि वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत के बीच तलाक हो सकता है। आपको बता दें कि वीरेंद्र सहवाग ने आरती अहलावत से लव मैरिज की थी। इस शादी के लिए दोनों के परिवार वाले राजी नहीं थे, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने अपने परिवार को इस शादी के लिए मना लिया था। परिवार की मंजूरी मिलने के बाद वीरेंद्र सहवाग ने 2004 में आरती अहलावत से शादी कर ली।
लंबे समय तक साथ रहने के बाद दोनों के बीच मतभेद शुरू हो गए, जिसके कारण वे काफी समय से अलग रह रहे हैं। इस बीच, दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया है। तलाक की खबरों के बीच, हम आपको वीरेंद्र सहवाग की पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक अहम किस्सा बताएंगे कि शादी के बाद से वह किस चीज से डरने लगे और क्यों।
शादी के बाद इस चीज से डरने लगे थे वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उनकी और आरती की शादी हुई थी, तब शादी के बाद उन्हें लिफ्ट से डर लगने लगा था। जब भी लिफ्ट ऊपर जाती, तो उन्हें घबराहट होने लगती थी। वीरेंद्र सहवाग ने इस मामले को विस्तार से बताया था और कहा था कि 1983 में वह दिल्ली से दुबई फ्लाइट के जरिए जा रहे थे। उसी दौरान तेज बारिश के कारण प्लेन 1000 फीट नीचे चला गया, जिससे वह बहुत डर गए थे। इसके बाद, 2003 में डरबन में एक और घटना हुई, जब उनकी फ्लाइट बारिश के बाद हिलने लगी थी।
इन दोनों घटनाओं के बाद से उन्हें ऊंचाई से डर लगने लगा। समय के साथ उनका यह डर कम होने के बजाय बढ़ता ही गया और वह लिफ्ट से भी डरने लगे थे। सहवाग बताते हैं कि वह किसी के साथ भी लिफ्ट में जाएं तब भी उन्हें डर ही लगता है। इस वजह से वह लिफ्ट से जाने के बजाय सीढ़ियों से जाना पसंद करते हैं।