254 vs पाकिस्तान, लाहौर (2006)
2006 में पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर टेस्ट में वीरेंदर सहवाग ने 254 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी और मैन ऑफ द मैच चुने गए थे। पाकिस्तान ने पहली पारी में यूनिस खान के 199, मोहम्मद युसूफ के 173, शाहिद अफरीदी के 103 और कामरान अकमल के नाबाद 102 रनों की मदद से 679/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने वीरेंदर सहवाग के दोहरे शतक और राहुल द्रविड़ के नाबाद 128 रनों की मदद से 410/1 का स्कोर बनाया। यह मैच खराब रोशनी की वजह से ड्रॉ हो गया था।
293 vs श्रीलंका, मुंबई (2009)
2009 में श्रीलंका के खिलाफ मुंबई टेस्ट में वीरेंदर सहवाग रिकॉर्ड तीसरा तिहरा शतक लगाने से चूक गए थे। श्रीलंका के 393 रनों के जवाब में भारत ने एकमात्र पारी में 726/9 का स्कोर बनाया, जिसमें 'मैन ऑफ द मैच' सहवाग का योगदान 293 रनों का था। भारत ने पहली पारी में 333 रनों की बढ़त हासिल की थी, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम दूसरी पारी में 309 रन ही बना सकी एवं भारतीय टीम ने एक पारी और 24 रनों से मुकाबला जीत लिया।
वीरेंदर सहवाग ने सिर्फ 254 गेंदों में 40 चौके और 7 छक्कों की मदद से 293 रन बनाये थे, लेकिन अभाग्यशाली रहे कि तिहरा शतक पूरा नहीं कर सके।